WWE में लंबे और तगड़े रेसलर्स से लेकर छोटे कद के क्रूज़रवेट रेसलर्स भी काम करते रहे हैं। चूंकि प्रो रेसलिंग शोज़ में होने वाली चीज़ें स्क्रिपटेड होती हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि हर बार ज्यादा ज्यादा तगड़े रेसलर को ही जीत मिले। वहीं ज्यादा तगड़ा होने का मतलब ये भी नहीं कि उन्हें हर बार बेहद आसान तरीके से जीत मिल जाएगी।
WWE में Hell in a Cell और नो-डिसक्वालीफिकेशन या स्टील केज मैचों में आधे घंटे तक निरंतर जबरदस्त एक्शन भी देखा गया है। मगर इवेंट की समयसीमा को ध्यान में रखते हुए तय किया जाता है कि किस मैच को कितनी देर चलना चाहिए।
Royal Rumble मैच को कई मौकों पर एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चलते देखा जा चुका है। मगर WWE में ऐसे भी कई मैच रहे, जिनका परिणाम 10 सेकंड से भी कम समय में आ गया था। इसलिए आइए जानते हैं WWE के उन 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 10 सेकंड से भी कम समय में मैच जीता हुआ है।
ब्रॉक लैसनर vs कोफी किंग्सटन - WWE SmackDown
साल 2019 में WWE ने FOX नेटवर्क के साथ डील साइन की और उसी साल 4 अक्टूबर को SmackDown का प्रसारण FOX नेटवर्क पर शुरू हुआ। उसी दिन WWE की ब्लू ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ भी थी। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर कोफी किंग्सटन अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे।
वो सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके थे। मगर 4 अक्टूबर के SmackDown एपिसोड में उन्हें ब्रॉक लैसनर की कठिन चुनौती से पार पाना था। मैच शुरू होते ही लैसनर ने एफ-5 लगाने के बाद किंग्सटन को पिन किया और 10 सेकंड से भी कम समय में मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बने।
द ग्रेट खली vs डेमियन सैंडो - WWE Raw
डेमियन सैंडो WWE में ज्यादा चैंपियनशिप्स तो नहीं जीत पाए, लेकिन उनके अलग-अलग कैरेक्टर फैंस के लिए मनोरंजक जरूर साबित हो रहे थे। साल 2014 के जून महीने के एक Raw एपिसोड में डेमियन, विंस मैकमैहन की ड्रेस में बाहर आए और उन्हीं की तरह बात कर रहे थे। उन्होंने खुद को Battleground के बैटल रॉयल मैच में शामिल करने की बात कही।
अगले ही पल स्टैफनी मैकमैहन बाहर आईं और सैंडो को उनकी हरकतों के लिए सबक सिखाने के लिए द ग्रेट खली के साथ मैच दिया। खली ने केवल एक चॉप मूव लगाने के बाद सैंडो को पिन किया और उनकी ये जीत केवल 6 सेकंड में आई।
सैंटिना मारेला vs बेथ फ़ीनिक्स - WWE Backlash 2009
WWE WrestleMania 25 में सैंटिनो मारेला ने सैंटिना यानी एक फीमेल रेसलर के रूप में 'मिस WrestleMania' बैटल रॉयल मैच में भाग लिया, जिसे उन्होंने अंत में बेथ फ़ीनिक्स को एलिमिनेट कर जीता था। उसके बाद Backlash 2009 में फ़ीनिक्स को सैंटिना से 'मिस WrestleMania' का खिताब जीतने का अवसर दिया गया।
Backlash के इस मैच से पूर्व हुए सैगमेंट में द ग्रेट खली भी शामिल रहे। जिन्होंने मैच के शुरू होने से पहले बेथ फ़ीनिक्स पर हमला किया, इसलिए मैच शुरू होने के बाद सैंटिना ने पिन करते हुए केवल 3 सेकंड में इस मैच को जीता था। ऊपर दिए गए वीडियो में आप 3:19 से 3:38 के बीच सैंटिना की इस जीत को देख सकते हैं।
द रॉक vs एरिक रोवन - WWE WrestleMania 32
द रॉक 2016 में WrestleMania 32 में नजर आए, तभी वायट फैमिली ने उनके प्रोमो में दखल दिया। इस बीच उनका ब्रे वायट के साथ काफी देर तक शब्दों का आदान-प्रदान चलता रहा। उसी समय उनका वायट फैमिली के मेंबर एरिक रोवन के साथ मैच बुक किया गया। बैल बजने के तुरंत बाद द रॉक ने अपना फिनिशर रॉक बॉटम लगाया और रोवन को पिन कर केवल 6 सेकंड में जीत अपने नाम की। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि ये मुकाबला आज भी WrestleMania इतिहास का सबसे छोटा मैच बना हुआ है।