WWE एक ऐसी कंपनी हैं जिसमें कई सुपरस्टार्स अपने रिलेटिव के साथ काम करते हैं। कुछ WWE सुपरस्टार्स के भाई तो कुछ के परिवार के सदस्य भी साथ में काम करते हैं। WWE में हमेशा ये होता है कि हमेशा एक ही परिवार के सुपरस्टार्स के बीच मैच कराया जाता है। और इस चीज को WWE फैंस ने हमेशा से पसंद भी किया जाता है। कई सुपरस्टार्स ने कई बार अपने रिश्तेेदार के साथ बड़े पीपीवी में भी मैच लड़ा है।
ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 25 सितंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
इस तरह की चीजें WWE काफी पहले से कर रहा है। फैंस की रूचि ऐसे मैचों में काफी रहती है। ब्रेट हार्ट VS ओवन हार्ट, विंस मैकमैहन VS शेन मैकमैहन ये कुछ ऐसे ऐतिहासिक पल WWE में देखने को मिले हैं जिन्हें फैंस कभी भूल नहीं सकते हैं। मौजूदा समय में भी कई ऐसा सुपरस्टार्स हैं जो अपने रियल लाइफ रिश्तेदार के साथ फाइट कर चुके हैं। आने वाले क्लैश ऑफ चैंपियंस में जे उसो के साथ रोमन रेंस मुकाबला करने वाले हैं। इससे पहले भी कई ऐसे मैच हुए है जिसमें भाई, कजिन सभी ने मुकाबले आपस में लड़े हैं। सिंगल और टैग टीम मैच शानदार WWE में देखने को अभी तक मिले हैं। तो आइए जानते हैं मौजूदा समय के 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने रियल लाइफ रिलेटिव के साथ पीपीवी में मैच लड़ा है।
एंजल गार्जा (हम्बर्टो कारिलो के साथ WWE सुपर शोडाउन 2020)
साल की शुरूआत में WWE ने NXT से रॉ में एंजल गार्जा को डाला। जेलिन वेगा का साथ वो नजर आए। और तब से अब ऐसा लग रहा है कि वो फ्यूचर के सिंगल स्टार हैं। लेकिन उनकी पहली राइवलरी उनके घर के सदस्य के साथ ही हुई। हेक्टर गार्जा के भतीजे हम्बर्टो कारिलो के साथ उनका मुकाबला हुआ। इन दोनों कजिन ब्रदर्स ने शुरूआत में टैग टीम के तौर पर मैच लड़े लेकिन फरवरी में कई मौकों पर इनके बीच मुकाबले भी हुए।
सबसे हाई प्रोफाइल मैच इनके बीच सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन में हुआ था। इस शो में दोनों ने एक सॉलि़ड मैच दिया था। गार्जा ने इस मैच में हम्बर्टो कारिल को रोलअप कर के जीत हासिल की थी। अभी इन दोनों सुपरस्टार की मेन रोस्टर में सिर्फ शुरूआत हुई है और आने वाले समय में सिंगल मैच इनके बीच बड़े पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं। एंजल गार्जा का फ्यूचर इस समय काफी शानदार चल रहा है। वो आने वाले समय में सिंगल तौर पर बड़े सुपरस्टार बने सकते हैं। हम्बर्टो कारिलो भी अपने रिंग टैलेंट से सभी को प्रभावित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिए इशारों-इशारों में बताई