WWE में कई सारे बढ़िया टैग टीम मैच देखने को मिले हैं। हर एक सुपरस्टार्स अपने करियर में कई सारे टैग टीम मैच लड़ता है। WWE अक्सर अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए दुश्मनों को भी टैग टीम मैच में साथ लाता है।
WWE में ऐसे कई मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स ने अपने करियर में सिर्फ एक ही बार टैग टीम में साथ काम किया है। दूसरी बार वो जोड़ी कभी भी WWE में नजर नहीं आयी है। इसलिए हम बात करने वाले हैं कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जो सिर्फ एक बार टैग टीम मैच में साथ नजर आए।
4- WWE स्टार्स रोमन रेंस और साशा बैंक्स
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है वहीं साशा बैंक्स भी विमेंस डिवीजन का अहम हिस्सा है। दोनों सुपरस्टार्स एक मौके पर साथ नजर आ चुके हैं। अक्टूबर 2016 में रॉ के एक एपिसोड में ये मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE फैंस ने रोमन रेंस को जबरदस्त तरीके से चीयर किया
उनका सामान रुसेव और शार्लेट फ्लेयर की जोड़ी से हुआ था। साशा बैंक्स और शार्लेट की स्टोरीलाइन चल रही थी वहीं रोमन रेंस और रुसेव के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की दुश्मनी जारी थी। इस दौरान वो एक टैग टीम मैच में नजर आए।
3- रैंडी ऑर्टन और द ग्रेट खली
भारत के सबसे प्रसिद्ध WWE स्टार ग्रेट खली ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। साथ ही हर कोई रैंडी ऑर्टन के कारनामों से परिचित है। दोनों स्टार्स ने अपने करियर में सिर्फ एक बार साथ मिलकर टैग टीम मैच में काम किया है।
2012 में दोनों ने टैग टीम मैच में साथ काम किया था और इसका अंत जबरदस्त था। खली ने ऑर्टन से जानबूझकर टैग ले लिया था और रिंग में आकर उन्होंने सिर्फ एक मूव के दम पर जीत दर्ज कर ली थी। उन्होंने ऑर्टन और फैंस दोनों को बड़ा सरप्राइज दिया था।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE ने रोमन रेंस और उनके भाई जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया
2- जॉन सीना और द स्टिंग
जॉन सीना और द स्टिंग की जोड़ी का साथ दिखना एक अजूबे के समान था। दोनों ही स्टार्स अलग-अलग दशकों में अपना नाम बनाने में सफल रहे थे। दरअसल, वो एक टैग टीम में काम करने में सफल रहे हैं।
2015 की शुरुआत में रॉ के एक एपिसोड में जॉन सीना और द स्टिंग ने टैग टीम बनाकर बिग शो और सैथ रॉलिंस का सामना किया था। ये पहला और अंतिम मौका था जब ये दो दिग्गज साथ नजर आए।
1- जॉन सीना और द रॉक
2011 के दौरान जॉन सीना और द रॉक की दुश्मनी चल रही थी लेकिन इस दौरान उन्होंने टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। दोनों पहली बार सर्वाइवर सीरीज के दौरान साथ नजर आए थे।
उन्होंने द मिज़ और आर-ट्रुथ की जोड़ी का सामना किया था। 21 मिनट चले इस मैच में द रॉक और जॉन सीना को जीत मिली थी। साथ ही मैच के दौरान उनकी अनबन भी नजर आयी।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE में 5 सबसे हैरान करने वाले पल