WWE में कई सारे बढ़िया टैग टीम मैच देखने को मिले हैं। हर एक सुपरस्टार्स अपने करियर में कई सारे टैग टीम मैच लड़ता है। WWE अक्सर अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए दुश्मनों को भी टैग टीम मैच में साथ लाता है।WWE में ऐसे कई मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स ने अपने करियर में सिर्फ एक ही बार टैग टीम में साथ काम किया है। दूसरी बार वो जोड़ी कभी भी WWE में नजर नहीं आयी है। इसलिए हम बात करने वाले हैं कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जो सिर्फ एक बार टैग टीम मैच में साथ नजर आए।4- WWE स्टार्स रोमन रेंस और साशा बैंक्सMy two favorite WWE raw Superstars are Sasha Banks and Roman ReignsThe Boss and The Guy pic.twitter.com/gFzuNNhKvc— Xavier #BLM ✊🏾 (@HEELBanksReigns) May 6, 2017रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है वहीं साशा बैंक्स भी विमेंस डिवीजन का अहम हिस्सा है। दोनों सुपरस्टार्स एक मौके पर साथ नजर आ चुके हैं। अक्टूबर 2016 में रॉ के एक एपिसोड में ये मिक्स्ड टैग टीम मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE फैंस ने रोमन रेंस को जबरदस्त तरीके से चीयर किया उनका सामान रुसेव और शार्लेट फ्लेयर की जोड़ी से हुआ था। साशा बैंक्स और शार्लेट की स्टोरीलाइन चल रही थी वहीं रोमन रेंस और रुसेव के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की दुश्मनी जारी थी। इस दौरान वो एक टैग टीम मैच में नजर आए।3- रैंडी ऑर्टन और द ग्रेट खलीAlso on May 3 in @RandyOrton history,in 2011 at S-Down taping in Orlando,Florida(aired 6th) he did in ring angle with Christian,Mark Henry & The Great Khali. pic.twitter.com/17GeXHlI7F— #1RandyOrtonSource (@BaltOs1Fan) May 3, 2020भारत के सबसे प्रसिद्ध WWE स्टार ग्रेट खली ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। साथ ही हर कोई रैंडी ऑर्टन के कारनामों से परिचित है। दोनों स्टार्स ने अपने करियर में सिर्फ एक बार साथ मिलकर टैग टीम मैच में काम किया है।2012 में दोनों ने टैग टीम मैच में साथ काम किया था और इसका अंत जबरदस्त था। खली ने ऑर्टन से जानबूझकर टैग ले लिया था और रिंग में आकर उन्होंने सिर्फ एक मूव के दम पर जीत दर्ज कर ली थी। उन्होंने ऑर्टन और फैंस दोनों को बड़ा सरप्राइज दिया था।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE ने रोमन रेंस और उनके भाई जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया