WWE टैग टीम डिवीजन में मौजूद 4 सुपरस्टार्स जिन्हें साल 2022 में सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिलना चाहिए 

WWE टैग टीम डिवीजन में वर्तमान समय में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं
WWE टैग टीम डिवीजन में वर्तमान समय में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं

WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और अब कंपनी का सारा ध्यान अगले पीपीवी Day 1 पर है। इस पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी 2022 (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है। इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है और WWE चैंपियनशिप मैच को भी पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल किया जा चुका है। यह साल खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और WWE साल 2022 में अपने शोज की नई शुरुआत करना चाहेगी।

इस वजह से कुछ उन सुपरस्टार्स को भी पुश मिल सकता है जो कि लंबे समय से पुश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस वक्त टैग टीम डिवीजन में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें अगर मौका मिले तो वो सिंगल्स स्टार के रूप में काफी प्रभावित कर सकते हैं। यही कारण है कि इन सुपरस्टार्स को अगले साल जरूर पुश मिलना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE टैग टीम डिवीजन में मौजूद 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2022 में सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिलना चाहिए।

4- WWE सुपरस्टार मोंटेज फोर्ड को साल 2022 में बड़ा पुश मिलना चाहिए

मोंटेज फोर्ड वर्तमान समय में Raw में एंजेलो डॉकिन्स के साथ स्ट्रीट प्रॉफिट्स नाम की टैग टीम का हिस्सा हैं। इस साल मोंटेज को SmackDown में बहुत बड़ा मौका दिया गया था जहां वो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए थे। इस मैच में मोंटेज ने रोमन को काफी टक्कर दी थी और यह बेहतरीन मैच साबित हुआ था।

youtube-cover

हालांकि, अंत में रोमन, मोंटेज को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर हराने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो मोंटेज बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के मालिक हैं और इसके अलावा उनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी है। साथ ही, वो दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि साल 2022 में मोंटेज फोर्ड को सिंगल्स स्टार के रूप में जरूर पुश मिलना चाहिए।

3- WWE सुपरस्टार रिडल

WWE सुपरस्टार रिडल वर्तमान समय में रेड ब्रांड में रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद रिडल को मिड कार्ड डिवीजन में पुश दिया गया था और वो यूएस चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे लेकिन वो टॉप सुपरस्टार के रूप में भी पुश मिलना डिजर्व करते हैं।

यही कारण है कि रिडल को साल 2022 में बड़ा पुश मिलना चाहिए। अगर अगले साल रिडल और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी टूटती है और इसके बाद रिडल को ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड करने का मौका मिलता है तो इससे उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में काफी फायदा होगा।

2- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन

जैसा कि हमने बताया कि रैंडी ऑर्टन वर्तमान समय में रिडल के साथ WWE Raw टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं और अभी तक टैग टीम चैंपियन के रूप में ऑर्टन का रन काफी शानदार रहा है। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि रैंडी की सिंगल्स डिवीजन में काफी कमी खल रही है।

यही कारण है कि अगले साल उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में बड़ा पुश मिलना चाहिए। इस बात की संभावना है कि अगले साल ऑर्टन, रिडल के खिलाफ होकर उनसे अलग हो जाएंगे। देखा जाए तो इस वक्त रेड ब्रांड में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ ऑर्टन का सिंगल्स स्टार के रूप में फ्यूड काफी शानदार साबित हो सकता है।

1- WWE सुपरस्टार ओमोस

WWE सुपरस्टार ओमोस को अपना मेन रोस्टर डेब्यू किये हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है, हालांकि, वो अभी भी एजे स्टाइल्स के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं। ओमोस ने अभी तक रेड ब्रांड में उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार की बुरी हालत की है लेकिन इस दौरान उनका सिंगल्स सुपरस्टार्स से काफी कम आमना-सामना हुआ है।

देखा जाए तो ओमोस डोमिनेंट सिंगल्स स्टार साबित हो सकते हैं इसलिए उन्हें साल 2022 में जरूर पुश मिलना चाहिए। बता दें, इस हफ्ते Raw में ओमोस और एजे स्टाइल्स के बीच अनबन देखने को मिली थी और यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि जल्द ही ये दोनों सुपरस्टार्स अलग होने वाले हैं।