3- WWE सुपरस्टार रिडल
WWE सुपरस्टार रिडल वर्तमान समय में रेड ब्रांड में रैंडी ऑर्टन के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। हालांकि, मेन रोस्टर में आने के बाद रिडल को मिड कार्ड डिवीजन में पुश दिया गया था और वो यूएस चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे लेकिन वो टॉप सुपरस्टार के रूप में भी पुश मिलना डिजर्व करते हैं।
यही कारण है कि रिडल को साल 2022 में बड़ा पुश मिलना चाहिए। अगर अगले साल रिडल और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी टूटती है और इसके बाद रिडल को ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड करने का मौका मिलता है तो इससे उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में काफी फायदा होगा।
Edited by Subham Pal