WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी अब समाप्त हो चुका है और अब कंपनी का सारा ध्यान अगले पीपीवी Day 1 पर है। इस पीपीवी का आयोजन 1 जनवरी 2022 (भारत में 2 जनवरी) को होने जा रहा है। इस पीपीवी के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है और WWE चैंपियनशिप मैच को भी पीपीवी के मैच कार्ड में शामिल किया जा चुका है। यह साल खत्म होने में कुछ ही दिन रह गए हैं और WWE साल 2022 में अपने शोज की नई शुरुआत करना चाहेगी।इस वजह से कुछ उन सुपरस्टार्स को भी पुश मिल सकता है जो कि लंबे समय से पुश मिलने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इस वक्त टैग टीम डिवीजन में कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें अगर मौका मिले तो वो सिंगल्स स्टार के रूप में काफी प्रभावित कर सकते हैं। यही कारण है कि इन सुपरस्टार्स को अगले साल जरूर पुश मिलना चाहिए। इस आर्टिकल में हम WWE टैग टीम डिवीजन में मौजूद 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2022 में सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिलना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार मोंटेज फोर्ड को साल 2022 में बड़ा पुश मिलना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postमोंटेज फोर्ड वर्तमान समय में Raw में एंजेलो डॉकिन्स के साथ स्ट्रीट प्रॉफिट्स नाम की टैग टीम का हिस्सा हैं। इस साल मोंटेज को SmackDown में बहुत बड़ा मौका दिया गया था जहां वो यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आए थे। इस मैच में मोंटेज ने रोमन को काफी टक्कर दी थी और यह बेहतरीन मैच साबित हुआ था।हालांकि, अंत में रोमन, मोंटेज को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर हराने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो मोंटेज बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के मालिक हैं और इसके अलावा उनकी माइक स्किल्स भी काफी अच्छी है। साथ ही, वो दर्शकों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि साल 2022 में मोंटेज फोर्ड को सिंगल्स स्टार के रूप में जरूर पुश मिलना चाहिए।