3- रिडल vs कीथ ली vs एजे स्टाइल्स (WWE WrestleMania 37)
WWE सुपरस्टार रिडल Elimination Chamber मैच में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर नए यूएस चैंपियन बने थे। आपको बता दें, कीथ ली को स्वास्थ्य कारणों की वजह से अंतिम समय में इस मैच से हटा दिया गया था। संभव है कि वापसी के बाद ली एक बार फिर यूएस टाइटल पिक्चर का हिस्सा बन सकते हैं।
संभावना यह भी है कि कीथ ली को WrestleMania में रिडल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है। हालांकि, एजे स्टाइल्स को इस मैच का हिस्सा बनाकर इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बना देना चाहिए क्योंकि स्टाइल्स इस वक्त किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं है और उनके इस मैच का हिस्सा बनने से दर्शकों का मैच देखने का मजा बढ़ जाएगा।
2- ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले vs ब्रॉक लैसनर
ड्रु मैकइंटायर इस वक्त WWE Raw में शेमस के साथ फ्यूड में व्यस्त हैं लेकिन यह बात साफ हो चुकी है कि WrestleMania 37 में उनका मुकाबला WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले से होने जा रहा है। हालांकि, अफवाह यह भी है कि ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए इस मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
अगर यह अफवाह सच है तो इस साल WrestleMania में WWE के तीन ताकतवर सुपरस्टार्स ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर ट्रिपल थ्रेट मैच में एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आएंगे। यह बात पक्की है कि इस मैच के दौरान ढेर सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है लेकिन इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है।