1- रोमन रेंस vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE WrestleMania 37)
इस हफ्ते WWE SmackDown के मेन इवेंट में Fastlane 2021 में रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन के बीच होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन देखने को मिला। इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान रोमन रेंस के WrestleMania प्रतिदंद्वी ऐज ने भी दखल दिया और इसके बाद ऐज, रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच फाइट शुरु हो गई। आपको बता दें, ब्रायन ने ऐज को रनिंग नी मूव देते हुए इस फाइट का अंत कर दिया।
ऐसा लग रहा है कि WWE इस झड़प के जरिए यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि ब्रायन Fastlane 2021 पीपीवी के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा बने रह सकते हैं। संभव है कि ब्रायन को शोज ऑफ शोज में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बनाया जा सकता है। अगर यह मैच सचमुच होने जा रहा है तो यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस WrestleMania 37 के ग्रैंड स्टेज पर WWE के दो बड़े बेबीफेस स्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल किस प्रकार डिफेंड कर पाते हैं।