ब्रॉक लैसनर
वैैसे तो ब्रॉक लैसनर को हराना लगभग नामुमकिन है। कुछ मैच को छोड़ दिया जाए तो यह बात सही भी साबित होती है। ब्रॉक लैसनर ने 2003 में हुए रॉयल रम्बल के दौरान एक ही रात में दो मुकाबले जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। इन मुकाबलों में ब्रॉक लैसनर ने कोई चैंपियनशिप तो नहीं जीती लेकिन पहले मुकाबले में उन्होंने बिग शो को हराया और मेन इवेंट में रॉयल रंबल के अंदर अपनी एंट्री सुनिश्चित की।
इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने रॉयल रंबल भी अपने नाम किया। हां यह बात अलग है कि उनकी एंट्री रॉयल रम्बल में 29 वें स्थान पर हुई थी। हर रॉयल रम्बल विजेता को जीतने के बाद जिस प्रकार किसी चैंपियन को चैलेंज करने का मौका दिया जाता है। उसी तरह रॉयल रम्बल जीतने के बाद रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर ने उस समय के वर्ल्ड चैंपियन कर्ट एंगल को चुनौती दी थी।