John Cena: WWE में इस समय पेबैक (Payback 2023) की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन इस बीच कंपनी ने दिग्गज रेसलर जॉन सीना (John Cena) की वापसी का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि की गई है कि जॉन ना केवल Payback 2023 से पिछले SmackDown बल्कि भारत में होने वाले Superstar Spectacle इवेंट में भी नज़र आएंगे।द चैम्प के भारत में लाखों फैंस हैं, लेकिन ये बात आपको चौंका सकती है कि उन्होंने इस देश में कभी मैच नहीं लड़ा है। अब जॉन भारत में अपना पहला मैच लड़ने वाले हैं और इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिनसे Superstar Spectacle 2023 में John Cena का मैच हो सकता है।4)WWE Superstar Spectacle में धमाल मचा सकता है John Cena vs Jinder Mahal View this post on Instagram Instagram PostJohn Cena, WWE इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं और अपने करियर में खूब सफलता और फेम हासिल किया है। दूसरी ओर कंपनी में काम कर रहे सबसे अनुभवी भारतीय रेसलर जिंदर महल हैं, जो अपने करियर में पहले भी दिग्गजों का सामना कर चुके हैं। वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और कुछ समय पहले उन्हें हील किरदार में देखा गया था।आपको याद दिला दें कि जब 2017 में WWE ने भारत दौरा किया था, तब दिसंबर में हुए लाइव इवेंट को जिंदर महल vs ट्रिपल एच मैच ने हेडलाइन किया था। जिंदर की लोकप्रियता और अनुभव को देखते हुए संभव है कि कंपनी एक बार फिर भारत में होने वाले शो, Superstar Spectacle 2023 को मेन इवेंट करने का भार जिंदर के हाथों में सौंप सकती है। वहीं जॉन के खिलाफ एक मैच जिंदर महल को भी काफी फायदा पहुंचा रहा होगा।3)वीर महान और 2)सौरव गुर्जर उर्फ सांगा vs जॉन सीना और सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE में पिछले कुछ समय में वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने भी रोस्टर पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने पहले NXT में द इंडस शेर के रूप में काम करते हुए टैग टीम रोस्टर में सबको प्रभावित किया, वहीं कुछ महीनों पहले उन्हें मेन रोस्टर पर भी अन्य टीमों को डॉमिनेट करते देखा जा रहा था।सोचिए अगर जॉन सीना मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाएं, जिससे रॉलिंस को चैंपियन के रूप में फायदा मिल रहा होगा। वहीं उनकी हाई-प्रोफाइल टीम का सामना वीर महान और सांगा की जोड़ी से हो रहा हो तो ये मैच ना केवल भारतीय फैंस के लिए यादगार बनेगा बल्कि एक टैग टीम के तौर पर वीर और सांगा का कद भी बढ़ेगा।1)ऑस्टिन थ्योरी View this post on Instagram Instagram Postआपको याद दिला दें कि John Cena ने WWE में आखिरी मैच WrestleMania 39 में लड़ा था, जहां उन्हें ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी। थ्योरी कुछ हफ्तों पहले ही रे मिस्टीरियो के खिलाफ अपना यूएस टाइटल हार चुके हैं और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि उनके कैरेक्टर को एक बदलाव की जरूरत है।थ्योरी और जॉन की पुरानी दुश्मनी को देखते हुए उनका रीमैच आसानी से बुक किया जा सकता है। चूंकि थ्योरी का किरदार पिछले कुछ समय में कमजोर पड़ा है, इसलिए एक बड़े हील के रूप में आगे बढ़ने में उन्हें जॉन सीना के खिलाफ मैच से काफी मदद मिल सकती है। वैसे भी थ्योरी को काफी फैंस नापसंद करते हैं, इसलिए भारतीय लोगों के सामने अगर जॉन WrestleMania 39 की हार का बदला पूरा करेंगे तो ये लम्हा जरूर फैंस के लिए यादगार बन सकता है।