Triple H: WWE समेत दुनिया के अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रमोशंस अपने अनुसार रेसलर्स को पुश देते हैं। आमतौर पर कहा जाता है कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) को जो रेसलर पसंद आता है, वो उसे बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाकर ही दम लेते हैं। मगर ट्रिपल एच (Triple H) भी कंपनी में बहुत लंबे समय से सुपरस्टार्स को बिल्ड करने में अहम योगदान देते आए हैं।उन्होंने यहां कई युवा रेसलर्स को मेंटरशिप देते हुए पुश दिलाने में मदद की थी, जिनमें से कुछ आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन भी बने। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE रेसलर्स के बारे में जिन्हें Triple H ने बहुत बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की।#)Triple H ने WWE में Seth Rollins को मेंटर कियाBella ☙The Shield❦@BellaoShieldSeth Rollins reacts after facing his mentor Triple H: WrestleMania 4K Exclusive, April 2, 201713147Seth Rollins reacts after facing his mentor Triple H: WrestleMania 4K Exclusive, April 2, 2017 https://t.co/EMqIKYMOpHसैथ रॉलिंस ने 2012 Survivor Series में द शील्ड के मेंबर के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। कुछ समय तक इस ग्रुप ने कई दिग्गजों को डॉमिनेट किया, लेकिन जून 2014 में रॉलिंस ने हजारों फैंस के सामने रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ को धोखा देकर द अथॉरिटी को जॉइन किया था, जिसे Triple H लीड कर रहे थे।रॉलिंस ने हील बनकर खूब फेम हासिल किया, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने बेबीफेस टर्न लिया। उस दौरान WrestleMania 33 में उनके बीच धमाकेदार मैच भी लड़ा गया था, जिसमें रॉलिंस विजयी रहे। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द अथॉरिटी के साथ अलायंस ने रॉलिंस के फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन बनने में बहुत अहम योगदान दिया था।#)बतिस्ताRich@RichYAWCOn this day 18 years ago Batista defied his mentor Triple H, and chose to face him at #Wrestlemania 21 bit.ly/3k6kvhN #WrestlingHistoryOn this day 18 years ago Batista defied his mentor Triple H, and chose to face him at #Wrestlemania 21 bit.ly/3k6kvhN #WrestlingHistory https://t.co/96E9pFPOVqबतिस्ता ने मई 2002 में WWE टीवी पर अपना डेब्यू किया था और उसके कुछ महीनों बाद जनवरी 2003 में उन्होंने Evolution ग्रुप को जॉइन किया, जिसमें उनके अलावा ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन भी शामिल थे। हालांकि बतिस्ता उम्र में Triple H से बड़े थे, लेकिन उस समय अपने करियर के शुरुआती दौर में थे।उन्हें कंपनी के अगले बड़े सुपरस्टार के रूप में देखा जाने लगा था। कुछ समय बाद Evolution का बिखराव हुआ और बतिस्ता ने इस ग्रुप का साथ छोड़ते हुए WrestleMania 21 में द गेम को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई थी। उस समय ट्रिपल एच के साथ फ्यूड ने द एनीमल को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की थी।#)केविन ओवेंसZach Hoffman@ZachHoffman88#RAW Kevin Owens calls Triple H his mentor#RAW Kevin Owens calls Triple H his mentorसाल 2010 में WWE ने NXT नाम से डेवलपमेंटल ब्रांड की शुरुआत की थी और अगले कुछ ही सालों में इसने मेन रोस्टर को बहुत टैलेंटेड रेसलर्स सौंप कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस बीच 2014 में केविन ओवेंस ने WWE में एंट्री ली और कुछ समय बाद ही NXT चैंपियन भी बने।ओवेंस को साइन करना Triple H के सबसे सही फैसलों में से एक साबित हुआ क्योंकि वो आज अपनी इन-रिंग ही नहीं बल्कि माइक और अन्य स्किल्स से भी दुनिया भर के फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। ओवेंस खुद कह चुके हैं कि द गेम ने उन्हें WWE में हमेशा सपोर्ट किया है और उन्हीं के कारण वो इस मुकाम पर पहुंच सके हैं।#)रैंडी ऑर्टनOld School Jason (OSJ)@Shoryuken91Triple H introduces his newest faction: Evolution. Ric Flair is the veteran and mentor, HHH is the best in the business today and the World’s Champion. Randy Orton and Batista are the future of the business.2Triple H introduces his newest faction: Evolution. Ric Flair is the veteran and mentor, HHH is the best in the business today and the World’s Champion. Randy Orton and Batista are the future of the business. https://t.co/dgUXaSdQ55रैंडी ऑर्टन ने भी साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और बतिस्ता की तरह वो भी Evolution के मेंबर बने। Evolution बहुत थोड़े समय में कंपनी के टॉप हील फैक्शंस में से एक बन चुका था। इस ग्रुप का हिस्सा रहते उन्हें रिक फ्लेयर की निगरानी में भी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा था।ऑर्टन ने साल 2004 में इस ग्रुप का साथ छोड़ा और उस समय उनके Triple H के साथ कई धमाकेदार मैच हुए। Unforgiven 2005, Royal Rumble 2005 समेत अन्य कई बड़े इवेंट्स में ट्रिपल एच के साथ मैचों ने द वाइपर को बड़ा सुपरस्टार बनने में बहुत मदद की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।