WWE दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है और अन्य प्रोमोशंस की तुलना में यहां सफलता प्राप्त करना बहुत कठिन है। मेन रोस्टर तक का सफर तय करने के लिए भी Superstars को बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि परफॉर्मेंस सेंटर और NXT से होते हुए कोई रेसलर मेन रोस्टर ब्रांड्स का हिस्सा बन पाता है।उदाहरण के तौर पर बैकी लिंच और कोफी किंग्सटन समेत कई अन्य बड़े स्टार्स को मेन रोस्टर में आने से पहले कई साल डेवलपमेंटल ब्रांड्स में काम करना पड़ा था। वहीं कोई रेसलर Raw या SmackDown में जगह बना भी लेता है तो उनका टॉप-कार्ड स्टोरीलाइंस में शामिल होना बहुत मुश्किल होता है।हालांकि पहले के मुकाबले WWE का रोस्टर अब काफी छोटा हो गया है, लेकिन यहां एक टॉप लेवल का सुपरस्टार बनना बहुत मुश्किल काम है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो शायद WWE में कभी टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त नहीं कर पाएंगे।#)WWE सुपरस्टार शेल्टन बैंजामिनPro Wrestling Stories@pws_officialBrock Lesnar and Shelton Benjamin looking super excited to be OVW Tag Team Champions back in 20016:31 AM · Aug 13, 202133031Brock Lesnar and Shelton Benjamin looking super excited to be OVW Tag Team Champions back in 2001 https://t.co/iknCdcrlDgआप शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि शेल्टन बैंजामिन पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। वो ब्रॉक लैसनर के बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं और इन दोनों के प्रो रेसलिंग करियर की शुरुआत करीब एक ही समय पर हुई थी।एक तरफ लैसनर आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स एथलीट्स में से एक बन चुके हैं, लेकिन उनके दोस्त बैंजामिन उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाए। बैंजामिन ने अपने प्रो रेसलिंग करियर में ROH और NJPW जैसे अन्य बड़े प्रोमोशंस में भी काम किया है।The Super Cena Fan!@TheSuperCenaFanFUN FACT: Did you know that Shelton Benjamin remains the longest reigning Intercontinental Champion of the 21st Century, from October 2004 to June 2005 (244 Days)?11:58 AM · Oct 2, 20214314FUN FACT: Did you know that Shelton Benjamin remains the longest reigning Intercontinental Champion of the 21st Century, from October 2004 to June 2005 (244 Days)? https://t.co/TjippvHNDkमगर रेसलिंग में 2 दशकों का अनुभव होते हुए भी वो कभी मिड-कार्ड डिवीजन से आगे नहीं बढ़ पाए। वो अपने करियर में आईसी, यूएस और टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं, लेकिन शायद एक टॉप सुपरस्टार के साथ वर्ल्ड चैंपियन शायद कभी नहीं बन पाएंगे क्योंकि आने वाले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन पर बढ़ती उम्र का प्रभाव पड़ने लगेगा।