ये महीना WWE के लिए खास रहा है। अंडरटेकर का WWE सर्वाइवर सीरीज में फाइनल फेयरवेल हुआ। इस दौरान कई तरह की अफवाहें अंडरटेकर को लेकर आईं। अंडरटेकर सच में रिटायर हो चुके हैं या फिर आगे भी वो एंट्री करेंगे इसे लेकर कई बातें सामने आई हैं। खासतौर पर सर्वाइवर सीरीज के बाद काफी अफवाहें सामने आई।
रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी से लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के करियर और प्लान को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है। अब रोड टू टीएलसी शुरू हो गया है। अभी तक किसी मैच का ऐलान नहीं हुआ है। और कई तरह के मैचों की अफवाहें सामने आ रही है। तो आइए जानते हैं WWE से जुड़ी 4 बड़ी अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 3 जो गलत साबित होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़
सच होनी चाहिए- WWE सु ब्रॉन स्ट्रोमैन का हील टर्न
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अभी तक निरंतर तौर पर अपने करियर को मेंटेन नहीं कर पाए है। अपने लेवल को कुछ ही सुपरस्टार्स मेंटेन कर पाए है। स्ट्रोमैन का करियर अभी तक ऊपर-नीचे रहा है। हालांकि साल 2020 थोड़ा बहुत स्ट्रोमैन के लिए अच्छा रहा है। रेसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप उऩ्होंने जीती थी।
WWE ड्राफ्ट में उन्हें रॉ में डाल दिया गया था और इसके बाद वो सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का हिस्सा थे। इसके बाद हुए रॉ के एपिसोड में एडम पियर्स पर उन्होंने हमला किया था इस वजह से उन्हें सस्पेंड किया गया है। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया है कि इस सैगमेंट को इसलिए बनाया गया ताकि स्ट्रोमैन हील टर्न ले लें। उम्मीद करते हैं कि ये बात सच हो क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए हील पोजिशन सबसे अच्छा रहेगा।
सच नहीं होना चाहिए- स्मैकडाउन शो के बारे में किसी को पता ना होना
कई फैंस का मानना है कि रॉ से अच्छा शो स्मैकडाउन का होता है। पिछले हफ्ते जो शो हुआ था ये कुछ अजीब था। हमेशा बड़े मैचों और सैगमेंट्स का ऐलान पहले ही कर दिया जाता है। विंस मैकमैहन हमेशा स्क्रिप्ट में बदलाव करते हैं ये बात सभी को पता है लेकिन इस बार स्मैकडाउन में अलग था।
शो शुरू होने तक किसी को लाइनअप के बारे में नहीं पता था। विंस मैकमैहन के बिल्डिंग में आने का बाद ही सब कुछ तय हुआ। इस शो में क्या होने वाला है ये किसी को नहीं पता था इस वजह से बैकस्टेज भी तनाव का माहौल बना हुआ था।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा SmackDown में की गई 3 बड़ी गलतियां जिसने शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा किया