WWE द्वारा ब्रांड स्पिल्ट को वापस लाए हुए 5 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। इसके बाद से ही WWE में कई तरह के बदलाव देखने को मिल चुके हैं। आपको बता दें, साल 2016 में WWE ड्राफ्ट वापस लाने के बाद रोस्टर को Raw और SmackDown में बांट दिया गया था। इस ड्राफ्ट का आयोजन 19 जुलाई को हुए SmackDown के एपिसोड के दौरान कराया गया था और इस एपिसोड के जरिए SmackDown का लाइव प्रसारण शुरू हो गया था।इस शो के दौरान 30 सुपरस्टार्स को चुना गया था और आपको बता दें, सभी बड़े सुपरस्टार्स को शुरूआत में ही चुन लिया गया था। वहीं, बाकी बचे हुए ड्राफ्ट को WWE नेटवर्क स्पेशल के दौरान कराया गया था। यह बात तो पक्की थी कि इस ड्राफ्ट के शुरूआत में चुने गए सुपरस्टार्स को WWE बड़ा पुश देने वाली थी।हालांकि, इस ड्राफ्ट के आखिर में चुने गए कुछ सुपरस्टार्स आगे चलकर कंपनी में बड़े स्टार बनकर उभरे थे। इस आर्टिकल में हम 2016 WWE ड्राफ्ट के आखिर में चुने गए 5 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि कंपनी में आगे चलकर स्टार बनें।5- अपोलो क्रूज को 2016 WWE ड्राफ्ट में 45वें सुपरस्टार के रूप में चुना गया था#SmackDownLive gets @ApolloCrews with the latest pick in the 2016 #WWEDraft! pic.twitter.com/0OAcwCZaOx— WWE (@WWE) July 20, 2016अपोलो क्रूज ने 2016 WWE ड्राफ्ट से कुछ महीने पहले ही अपना मेन रोस्टर डेब्यू कर लिया था और इस ड्राफ्ट में उन्हें आखिर में चुना गया था। आपको बता दें, इस ड्राफ्ट में क्रूज को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। क्रूज ने SmackDown में शुरूआत में काफी संघर्ष किया था और इसके बाद उन्हें Raw में भेज दिया गया था। रेड ब्रांड में जाने के बाद क्रूज टाइटस वर्ल्ड वाइड का हिस्सा बने थे।#AndSTILL ⭐️🏅 #beastmode pic.twitter.com/51BhM7RzEp— Apollo (@WWEApollo) June 5, 2021आपको बता दें, अपोलो क्रूज को मेन रोस्टर में पहला बड़ा पुश साल 2020 में रेड ब्रांड में मिला था और इस पुश का फायदा उठाकर वह यूएस चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, क्रूज अपने सबसे बेहतरीन रूप में WrestleMania 37 में आए जहां उन्होंने उन्होंने हील टर्न लेने के बाद बिग ई को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। भले ही, क्रूज मेन इवेंट स्टार नही हैं लेकिन वर्तमान समय में उन्होंने रोस्टर में अपनी अलग जगह बना ली है।