2- कार्मेला को 2016 WWE ड्राफ्ट में 59वें नंबर पर चुना गया था
2016 WWE ड्राफ्ट में कार्मेला को सबसे आखिरी सुपरस्टार के रूप में चुना गया था। ऐसा लग रहा था कि कार्मेला को WWE में ज्यादा सफलता नहीं मिलेगी लेकिन चीजें काफी तेजी से बदली। निकी बैला के खिलाफ फ्यूड के दौरान कार्मेला के कैरेक्टर में काफी सुधार हुआ और जेम्स एल्सवर्थ के साथ पार्टनरशिप के दौरान भी उन्हें काफी फायदा हुआ था।
यही नहीं, कार्मेला साल 2017 में हुए पहले विमेंस MITB लैडर मैच की विजेता थी और उन्होंने ब्रीफकेस को 10 महीने तक अपने पास रखने के बाद WrestleMania 34 के बाद हुए SmackDown में शार्लेट फ्लेयर पर कैश इन करके SmackDown विमेंस टाइटल जीता था। इसके बाद से ही कार्मेला ब्लू ब्रांड का अहम हिस्सा बनी हुई हैं।
1- एलेक्सा ब्लिस को WWE ड्राफ्ट में 47वें नंबर पर चुना गया था
एलेक्सा ब्लिस को 2016 WWE ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। ब्लू ब्रांड का हिस्सा बनने के कुछ महीनों के बाद ही ब्लिस, बैकी लिंच को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थी। इसके बाद भी ब्लिस को लगातार सफलता मिलती रही और अपने करियर में वह 5 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं।
एलेक्सा ब्लिस को कंपनी का भी विश्वास प्राप्त हो चुका है और इसका सबूत यह है कि चोटिल होने के बाद वह नॉन-रेसलिंग रोल में दिखाई दी थी। इसके अलावा वह WrestleMania 35 की होस्ट थी और आपको बता दें, कंपनी इस रोल के लिए बड़े सुपरस्टार्स या किसी सेलिब्रिटी को ही चुनती है। देखा जाए तो ब्लिस वर्तमान समय में सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक बन चुकी हैं।