WWE में बड़ा रोल पाने वाले एरिक बिशफ के बारे में 5 बड़ी बातें जो फैंस शायद नहीं जानते

पॉल हेमन को रॉ और एरिक बिशफ को स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है
पॉल हेमन को रॉ और एरिक बिशफ को स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है

#2 बिशफ एक चैंपियन रह चुके हैं

एरिक बने थे चैंपियन
एरिक बने थे चैंपियन

जून 2000 में टैरी फंक हार्डकोर चैंपियन थे और उस समय उन्हें एरिक बिशफ की ओर से चैलेंज मिला। दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ, जिसमें कई सारे सुपरस्टार्स की मदद से बिशफ को चैंपियनशिप मिल गई।

इस निर्णय के आसपास 2000 में WCW में ऐसी कई सारी अजीब चीज़े हुईं, जो फैंस को पसंद नहीं आयी और एक साल के बाद WCW बंद हो गयी। उन्होंने अपने रैसलिंग करियर में भले ज्यादा मैच नहीं लड़े हों लेकिन एक चैंपियनशिप जरूर जीती है।


#1 एरिक बिशफ को TNA ने दिया था बड़ा ऑफर

TNA से मिला था बड़ा ऑफर
TNA से मिला था बड़ा ऑफर

एक समय में TNA काफी ज्यादा बड़ी कंपनी हुआ करती थी लेकिन 2016 तक फैंस ने इसे देखने ही बंद कर दिया था। उस समय बहुत से लोग बिशफ की ओर देख रहे थे कि शायद वह कंपनी में सुधार लाए और इसे अच्छा बनाए।

अप्रैल 2016 में TNA ने उनसे कंपनी को खरीदने में रुचि के बारे में पूछा, तब बिशफ ने साफ तौर पर मना कर दिया। बिशफ एक समझदार बिज़नेसमैन थे और वह जानते थे कि TNA को 2016 में खरीदना बड़ी गलती हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- 3 सबसे बड़ी गलतियां जो WWE ने साल 2019 में अब तक की है

Quick Links