2019 आधा बीत चुका है और WWE के लिए यह साल उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पिछले साल तक जो सुपरस्टार्स चैंपियन थे, वह आज टाइटल से दूर है। आज WWE के पास हर एक सुपरस्टार जो चैंपियन है वह कंपनी में फुल टाइमर है। इस साल WWE ने किसी भी पार्ट टाइमर को चैंपियन बनने का मौका नहीं दिया।
2019 में रैसलमेनिया के इतिहास में पहली बार विमेंस ने मेन इवेंट किया। हालांकि इस साल WWE को टीवी टेपिंग्स की व्यूअरशिप में नुकसान हुआ है। देखा जाए तो यह साल WWE के लिए काफी अलग रहा है।
2019 में WWE ने कई सारी रोचक चीज़ें की है, लेकिन यह आर्टिकल उस बारे में नहीं है। हम बात करने वाले हैं WWE की कुछ बड़ी गलतियों के बारे में जो उन्होंने 2019 में अबतक की है। कुछ साधारण बुकिंग को बिगाड़कर खराब करना जिससे WWE को ही अंत में नुकसान हुआ। फिलहाल जानिए 3 बड़ी गलतियों के बारे में जो WWE ने 2019 में की है।
ये भी पढ़ें:- रिटायर होने से पहले जॉन सीना के लिए 5 ड्रीम मैच
#3 रोमन रेंस और शेन मैकमैहन की फ़्यूड
WWE में अभी भी इन दोनों की फ़्यूड जारी है। रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार है और उन्हें अपनी वापसी के बाद से ही अच्छे से बुक किया गया है। हालांकि इस स्टोरीलाइन के दौरान हमें कई सारे मौकों पर WWE के इतिहास के सबसे ज्यादा दर्दनाक सैगमेंट भी देखने को मिले। शेन मैकमैहन, रोमन रेंस और मैकइंटायर की स्टोरीलाइन से किसी भी सुपरस्टार को फायदा नहीं हो रहा है।
इस फ़्यूड से मैकइंटायर का पूरा टैलेंट बर्बाद हो रहा है। रोमन रेंस ने 'स्कॉटिश साइकोपैथ' को 2019 में 2 बार पिन कर दिया है, जबकि इस साल उन्होंने ही फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। हम हफ्ते हमें इनके बीच एक जैसे ही सैगमेंट देखने को मिल रहे हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 रॉ टैग टीम डिवीज़न
WWE ने 2019 में कई सारे सुपरस्टार्स को उनके हाल पर छोड़ दिया है। इस दौरान सबसे बुरा हाल रॉ के टैग टीम डिवीज़न का हुआ है। आज भी अगर फैंस से पूछा जाए कि रॉ के टैग टीम चैंपियंस कौन है तो शायद ही कोई एक झटके में बता पाए। इसमें फैंस की कोई भी गलती नहीं है, इसमें WWE की सबसे ज्यादा गलती है।
स्मैकडाउन टैग टीम डिवीज़न रॉ के मुकाबले अच्छा काम कर रहा है इसके अलावा NXT की टैग टीम भी बढ़िया परफॉर्म कर रही है लेकिन रॉ पर WWE ने ध्यान देना ही बंद कर दिया है। सिर्फ एक बार लगा कि WWE ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए कुछ खास किया जब कर्ट हॉकिंस की लुजिंग स्ट्रीक टूटी थी। WWE के पास रिवाइवल, द उसोज़, AOP और द क्लब जैसी बड़ी टीमें है लेकिन इनके लिए कुछ खास नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और द अंडरटेकर की टैग टीम बनाने के 3 बड़े कारण
#1 द वाइल्ड कार्ड रूल
विंस मैकमैहन ने खराब रेटिंग्स के चलते रॉ के एक एपिसोड में वाइल्ड कार्ड रूल को प्रस्तुत कर दिया। इससे शुरुआत में तो WWE को फायदा हुआ लेकिन थोड़े समय मे फैंस इससे बोर हो गए। इस रूल से कई सारे नए सुपरस्टार्स को टीवी पर आने का मौका ही नहीं मिल पा रहा था। इस रूल के जरिए WWE 4 सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड पर ला सकती थी लेकिन WWE अब धीरे-धीरे 6-7 सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड पर दिखा रही है।
इस रूल की वजह से रॉ के सुपरस्टार्स स्मैकडाउन रोस्टर के चैंपियंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे हैं लेकिन स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स को उनके ही रोस्टर की चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिल पा रहा है। WWE को जल्द ही इस रूल को खत्म कर देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- WWE इतिहास में उपयोग किए गए 5 सबसे अजीब हथियार