प्रो-रैसलिंग जगत किसी भी आदमी के लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। अगर किसी मैच में दोनों प्रतिद्वंदी अपने मुकाबले को अच्छा नहीं बना पाते हैं या किसी मैच को खतरनाक दिखाना है, तो मैनेजमेंट उस मैच में हथियारों (वेपन) का उपयोग करती है। इससे मैच में नयापन आ जाता है और फैंस की भी मैच में रुचि बढ़ जाती है।
WWE में कई सारे दिग्गजों के पास अपने ही अलग हथियार हैं, जिन्हें वह अपने मैच के दौरान उपयोग करते हैं। ट्रिपल एच एक हथोड़े का उपयोग करते हैं, जिसे स्लेजहैमर कहा जाता है। इसके अलावा डडली बॉयज़ मैच में टेबल का इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर की चौंकाने वाली वापसी का कारण सामने आया
TLC और एक्सट्रीम रूल्स जैसे पीपीवी में हमें अलग-अलग प्रकार के मैच देखने को मिलते, जिसमें हथियारों का भी बड़ा महत्व होता है। WWE में कई मौकों पर ऐसे भी कुछ हथियारों का उपयोग हुआ है जिन्हें देखकर फैंस भी चौंक गए, हथियारों के अलगपन की वजह से फैंस ने भी उस समय रुचि ली। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 अजीब हथियारों के बारे में, जो WWE सुपरस्टार्स ने उपयोग किये है।
#5 मिस्ट
प्रो रैसलिंग इतिहास में मिस्ट से अजीब और अतरंगी कोई भी वेपन नहीं होगा। इस हथियार को WWE स्टार तजीरी उपयोग करते हैं। इस खतरनाक हथियार को जापान में बनाया गया था लेकिन इसे US में भी बड़े मूव के तौर पर उपयोग किया जाता है।
इस हथियार को तैयार करने के लिए पानी और खाने के रंग का उपयोग किया जाता है। इसमें हर एक रंग के मिस्ट का एक अलग अर्थ होता है। हरे रंग के मिस्ट से सुपरस्टार को देखने में तकलीफ होती है। लाल रंग के मिस्ट के द्वारा प्रतिद्वंदी की आंखों को जलाया जाता है।
काले मिस्ट से उसे एक हफ्ते तक अंधा किया जा सकता है और नीले मिस्ट से किसी भी सुपरस्टार को सुलाया जा सकता है। इसके अलावा और भी कई सारे रंगों के मिस्ट रैसलिंग जगत में मौजूद है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 पॉपकॉर्न का बैग
पॉपकॉर्न को अमूमन फ़िल्म देखने के समय ले जाया जाता है, यह सिनेमाघरों का प्रमुख हिस्सा है लेकिन एक बार WWE में इसे हथियार की तरह भी उपयोग किया गया।
दरअसल, 1999 में एक मैच में मिक फोली ने पॉपकॉर्न को एक बड़े हथियार के रूप में उपयोग किया। उन्होंने द रॉक पर पॉपकॉर्न बैग से अटैक किया। इस वेपन से उनकी फ़्यूड भी रोचक हो गयी, इससे मैच में फोली को एक बड़ी जीत भी मिली।
#3 मैनिक्विन हेड (सिर)
कभी भी WWE चैंपियन न बन पाने के बाद भी अल स्नो को एटिट्यूड एरा का बड़ा सितारा माना जाता था। कई सारे अलग कैरेक्टर में काम करने के बाद उन्हें एक नया कैरेक्टर मिला। वह अपने साथ हर जगह एक मैनिक्विन हेड को लेकर जाते थे।
इसकी मदद से उन्होंने कई मौकों पर हार्डकोर चैंपियनशिप भी जीती। ECW में उनका मैनिक्विन हेड काफी ज्यादा प्रसिद्ध था और उस समय क्राउड के रिएक्शन को देखकर यह साफ पता चलता था।
ये भी पढ़ें:- आर ट्रुथ को लगातार बड़ा पुश मिलने की वजह सामने आई
#2 पौधे का गमला
2016 में जब एम्ब्रोज़ ने 'हाइलाइट रील' को हटवाकर 'एम्ब्रोज़ असायलम' को शुरू किया, तब दोनों की फ़्यूड की शुरुआत हुई। पेबैक में क्रिस जैरिको पर डीन एम्ब्रोज़ की बड़ी जीत के बाद 1 मई को हुए रॉ के एपिसोड में एम्ब्रोज़ ने अपने शो में एक गमले को रखा था।
जैरिको ने मौका मिलते ही उस गमले को एक हथियार के रूप में उपयोग किया। उन्होंने इस अजीब से वेपन को डीन एम्ब्रोज़ के सिर पर मार दिया।
#1 मैड डॉग वैहन का नकली पैर
WWE हॉल ऑफ फेमर मैड डॉग वैहन 1986 के आसपास कंपनी का प्रमुख हिस्सा हुआ करते थे। लगभग 1 दशक बाद वह कंपनी के एक सैगमेंट में दिखाई दिए। दरअसल, शॉन माइकल्स और डीजल के बीच WWF चैंपियनशिप के लिए मैच हो रहा था। इस मैच में वैहन के नकली पैर ने काफी बड़ा रोल अदा दिया।
डीजल ने वैहन पर अटैक करके उनका नकली पैर निकाला और रिंग में जाकर माइकल्स पर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन शॉन ने इसका फायदा उठाया और उसी पैर से डीजल पर हमला करके जीत हासिल कर ली। यह संभावित रूप से WWE में उपयोग किये गए सबसे अजीब हथियारों में से एक है।
ये भी पढ़ें:- Extreme Rules के लिए द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बड़े मैच का एलान हुआ