रोमन रेंस ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में ड्रू मैकइंटायर पर बड़ी जीत हासिल की थी। मैच के बाद शेन मैकमैहन ने एलान किया था कि रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस और शेन मैकमैहन-ड्रू मैकइंटायर के बीच हैंडीकैप मैच होगा। इस मैच के लिए फैंस काफी ज्यादा रुचि रख रहे थे। मैच शुरू होने से पहले 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' ने बताया कि अब यह मैच 2-ऑन-1 मैच होगा जिसकी वजह से अब दोनों ही सुपरस्टार्स एक साथ रोमन रेंस के खिलाफ लड़ सकते हैं। पूरे मैच में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का दबदबा रहा।THE PHENOM IS HERE.The #Undertaker delivers a CHOKESLAM to @shanemcmahon! #RAW pic.twitter.com/T2Q4n00I1t— WWE (@WWE) June 25, 2019अंत में मैकइंटायर ने अपना फिनिशर लगाया, इसके बाद शेन मैकमैहन टॉप रूप पर चढ़कर अपना मूव लगाने ही वाले थे पर इतनी देर में द अंडरटेकर ने रिंग में एंट्री की और 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' को चोकस्लैम लगाया। इसके अलावा द डैडमैन ने ड्रू मैकइंटायर को भी अपना प्रसिद्ध मूव बिग बूट लगाकर उस सैगमेंट को खत्म किया।ये भी पढ़ें:- WWE को लगा बड़ा झटका, 6-9 महीनों के लिए बाहर हुआ बड़ा सुपरस्टारइस सैगमेंट के बाद लग रहा था कि द अंडरटेकर ने सिर्फ एक बार के लिए रॉ में एंट्री की है लेकिन कुछ ही समय में WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के लिए बड़े मैच की घोषणा कर दी। दरअसल अब WWE के अगले पीपीवी में रोमन रेंस और अंडरटेकर टैग टीम मैच में आने वाले हैं। THIS. IS. HAPPENING.@WWERomanReigns teams with The #Undertaker to take on @shanemcmahon & @DMcIntyreWWE at @WWE #ExtremeRules! #RAW pic.twitter.com/bIgm9BUr4P— WWE (@WWE) June 25, 2019ये दोनों शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं। फ़्यूड की शुरुआत से ही रोमन रेंस अकेले थे और हर हफ़्ते शेन और मैकइंटायर उनको धराशाई कर देते थे, लेकिन अब उन्हें WWE के दिग्गज सुपरस्टार का साथ मिल गया है। देखना होगा कि दोनों एक्सट्रीम रूल्स में क्या खास करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं