#4 बिग शो
1999 से WWE का हिस्सा पॉल वाइट द्वितीय को हम सब इनके रिंग नाम बिग शो से जानते हैं। इन्होंने इस दौरान कई ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी निभाई जिनमें nWo और अथॉरिटी प्रमुख हैं। इस समय ये काफी कम रेसलिंग करते हैं और इनको आखिरी बार टीवी पर रेसलमेनिया डार्क मैच के दौरान देखा गया था जिसका प्रसारण इस हफ्ते रॉ के दौरान हुआ था। ये ड्रू से टाइटल जीतने की एक नाकाम कोशिश में चित हो गए थे लेकिन ये अब भी कंपनी के सामाजिक कार्यों का हिस्सा रहते हैं।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराकर टाइटल रिटेन किया
#3 आर-ट्रुथ
35 बार 24/7 चैंपियन रह चुके आर-ट्रुथ ने एटीट्यूड एरा में अपनी एंट्री की थी और ये उस इंवेजन एंगल में कंपनी के साथ थे जहाँ WCW और ECW ने कंपनी पर अटैक करना चाहा था। ये एक बेहतरीन रेसलर हैं और इनकी कॉमिक टाइमिंग का मुकाबला नहीं है। इनके हर सैगमेंट में आपको एंटरटेनमेंट जरूर मिलेगा और ये बहुत अच्छी बात है।