WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराकर टाइटल रिटेन किया

टाइटल रिटेन किया
टाइटल रिटेन किया

रेसलमेनिया के दो दिन में से आज पहला दिन खत्म हुआ जिसमें कई किरदार वापस आए जबकि कुछ अन्य ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस दौरान सैमी जेन के द्वारा अपना टाइटल रिटेन करना सबको चौंका गया क्योंकि इस बात की आशा थी कि डेनियल ब्रायन मैच को जीतकर टाइटल अपने नाम करेंगे।

ऐसी स्थिति में ये सवाल खड़ा होता है कि किन परिस्थितियों में कंपनी ने ऐसा करने की सोची होगी और ऐसे क्या कारण रहे होंगे जिनकी वजह से सैमी जेन टाइटल को रिटेन कर सके। विंस ने किसी भी कहानी को आगे ले जाने के पीछे कोई वजह तो जरूर सोची होगी और अगर उन्होंने मौजूदा चैंपियन को टाइटल रिटेन करने दिया है तो उसके पीछे कोई अहम वजह होगी।

इन वजहों के कारण ही ये टाइटल और उससे जुड़ी कहानी अच्छी हो जाएगी लेकिन हमें ये देखना होगा कि रेसलमेनिया जैसे ग्रैंड स्टेज पर कंपनी ने डेनियल ब्रायन को क्यों हारने दिया। ऐसे कौन से अहम कारण थे जिनकी वजह से कंपनी ने अपने सबसे अच्छे और टेक्निकल रेसलर को रेसलमेनिया में हारने दिया।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की

आइए उन कारणों पर एक नजर ड़ालते हैं:

#5 सैमी ने हाल में ही टाइटल जीता था

हाल में ही टाइटल जीता था
हाल में ही टाइटल जीता था

चार हफ्ते पहले ही चैंपियन बने सैमी को हारने देने से कंपनी को नुकसान होता क्योंकि एक किरदार और एक ग्रुप के तौर पर वो, शिंस्के तथा सिजेरो कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाते। इस जीत के बाद ऐसे कई रास्ते हैं जिनकी तरफ कहानी को ले जाय जा सकता है और वो सबके लिए फायदेमंद ही रहेंगे। क्या सैमी जेन जल्द टाइटल हारेंगे?

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 डेनियल ब्रायन को लेकर अनिश्चितता

अनिश्चितता
अनिश्चितता

डेनियल ब्रायन जुलाई में पिता बन जाएंगे जिसके बाद वो छुट्टियों पर चले जाते जिसके कारण उनके किरदार के लिए टीवी पर रहना मुश्किल होता। इस समय भी उनके भविष्य को लेकर कोई साफ़ स्थिति नहीं है और इसलिए उन्हें टाइटल ना देना एक कारण हो सकता है। डेनियल एक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें 2015 में टाइटल एक चोट के कारण छोड़ना पड़ा था लेकिन इस समय स्थिति अलग है और उनको ध्यान में रखकर कंपनी ने वही किया जो 'बेस्ट फॉर बिजनस' था।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण क्यों ये समय अंडरटेकर के बाइकर गिमिक की एंट्री के लिए सही है

#3 ड्रू गुलैक अपने दोस्त की हार का बदला लेंगे

दोस्त की हार का बदला लेंगे
दोस्त की हार का बदला लेंगे

डेनियल ब्रायन की मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अगर उनके दोस्त ड्रू गुलैक इस मैच को जीतते हैं और उसके साथ साथ पूरे ग्रुप पर अटैक करते हैं तो ये उनके किरदार को स्थापित करने में मददगार होगा। डेनियल में वो हुनर है कि वो किसी भी रेसलर को अच्छे मौके दे सकें तो ये एक अच्छा पल है और प्रयास भी।

#2 सैमी जेन के लिए कुछ और बेहतर प्लान किया गया है

कुछ और बेहतर प्लान किया गया है
कुछ और बेहतर प्लान किया गया है

सैमी जेन एक हील के तौर पर अच्छे हैं लेकिन क्या उनका काम अच्छा है कि वो किसी अन्य रेसलर को बढ़ने का मौका दें? जी हाँ उनमें ये हुनर है और वो अपने काम से हर किसी को अच्छे मौके दे सकते हैं जिसकी वजह से कई रेसलर्स के करियर और किरदार अच्छे हो जाएंगे। ये भी मुमकिन है कि उनके किरदार से सबको आगे बढ़ाया जाए और इस दौरान उन्हें इस स्तर का पुश दिया जाए जिसकी किसी ने कल्पना ना की हो।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए

#1 सैमी जेन का एवोल्यूशन

एवोल्यूशन
एवोल्यूशन

वो एक मैनेजर के तौर पर आए और फिर चैंपियन बन गए लेकिन क्या हो अगर उनपर उनके ही साथी अटैक कर दें? इससे उनके किरदार और काम को बढ़ाने का एक अच्छा मौका सबके पास होगा और ये एक महत्वपूर्ण बात है। ये सोचने वाली बात है कि क्या कंपनी इस तरह के रास्ते पर जाएगी।

Quick Links