द अंडरटेकर वो नाम है जिसको देखकर और जिसके बारे में पढ़कर हम सब बड़े हुए हैं। रेसलमेनिया के इतिहास में अगर किसी स्ट्रीक की बात हो सकती है तो वो है अंडरटेकर की जीतने की स्ट्रीक जबकि अपनी उम्र के आधार पर वो बेहद बेहतरीन रेसलिंग करते हैं। हाल में ही 55 साल के हुए टेकर ने हर पुराने और बड़े रेसलर के साथ काम किया हुआ है। अब भी कई रेसलर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं और भले ही द डेडमैन के नाम से जाने जानेवाले टेकर अब कम लड़ते हों लेकिन वो रेसलिंग से बेहद प्यार करते हैं।
इस साल उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स से होने वाला है और अबतक की कहानी काफी अच्छी रही है लेकिन इस लड़ाई में एक बोनयार्ड मैच होगा जिसके बारे में हमने नीचे रोशनी ड़ालने की कोशिश की है। रेसलिंग में अगर कोई शिखर है तो उस शिखर और हॉल ऑफ फेम के योग्य करियर के मालिक टेकर ने कई अद्भुत पल फैंस को दिए हैं। इनमें हैल इन ए सेल से मैनकाइंड को नीचे फेंक देना, ताबूत में आना और अपनी जादुई शक्तियों का प्रदर्शन करना कुछ अहम पल हैं जिनके बारे में हम सब जानते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक बोनयार्ड मैच होगा
रेसलमेनिया ने उनके करियर को वो मुकाम और पहचान दी जिसके वो हकदार हैं और अब वक्त आ गया है कि द अंडरटेकर अपने लेजेंड्री करियर का अंत कर दें। ये हैं वो कारण जिसकी वजह से ऐसा होना चाहिए:
#5 एक अच्छे तरह से करियर का अंत करना
द अंडरटेकर ने अगर रेसलमेनिया 32 के बाद ही रिटायरमेंट ले ली होती तो ये उनके लिए अच्छा होता लेकिन वो उसके बाद भी लड़ते रहे और अगले साल रोमन रेंस से हार बैठे। इसके बाद से उनका काम उतना अच्छा नहीं रहा है और अब वो समय है कि उन्हें अपने करियर को खत्म कर देना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं