एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक बोनयार्ड मैच रेसलमेनिया में होगा और इसके होने के पीछे के कारण को लेकर फैंस हैरान हैं। इसकी एक बड़ी वजह क्या है ये तो हमें आनेवाले कुछ दिनों में पता चलेगा लेकिन एक बात तय है कि कंपनी इसमें कुछ अनूठा करना चाहेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे पहले जितनी बार भी कंपनी ने घर या कम्पाउंड वाले मैच किए हैं उसमें फैंस निराश हुए हैं। अब वो चाहे हार्डी कम्पाउंड हो या फिर हाउस ऑफ हॉरर मैच इन दोनों ही मैचों से फैंस को काफी उमीदें थीं लेकिन वो उसपर खरे नहीं उतरे।
एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर काफी हुनर रखते हैं और उन्होंने अगर एक बोनयार्ड मैच में लड़ने के लिए हामी भरी है तो उससे कंपनी को फायदा होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बोनयार्ड मैच को लेकर सबके मन में असमंजस है लेकिन हमने उसपर जानकारी देने का प्रयास किया था।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वालेे बोनयार्ड मैच के 5 मायने
इस मैच के होने से रेसलिंग जगत भी हैरान है कि उम्र के इस पड़ाव में अंडरटेकर ने भला इस तरह के मैच के लिए हामी क्यों भरी होगी। इस आर्टिकल में हम उसपर एक नजर ड़ालने की कोशिश करते हैं:
#5 दोनों रेसलर्स को हारने पर भी अच्छा दिखाना
एजे स्टाइल्स और अंडरटेकर एक ऐसा मैच लड़ने वाले हैं जिसके बारे में कोई नहीं जानता। इस मैच में क्या होगा और कौन जीतेगा ये देखना होगा। अब जिसे भी हार मिलेगी उसे हारा हुआ ही कहा जाएगा लेकिन मैच ऐसा है कि उसके हारने के कारण अलग होंगे। इसकी वजह से जो भी हारेगा वो फिर भी उतनी बुरी स्थिति में नहीं होगा जो एक नार्मल मैच में होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं