कोरोना वायरस के कारण कई रेसलिंग इवेंटस पर असर पड़ा है और डब्लू डब्लू ई (WWE) उससे अछूता नहीं है। ये वायरस एक ऐसे समय पर दुनिया में लोगों को अपना शिकार बना रहा है जब कंपनी का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया होता है। रेसलिंग और स्पोर्ट्स जगत में कई कंपनी हैं जिन्होंने इस स्थिति के कारण अपने शो कैंसल कर दिए हैं या उनकी तारीख आगे बढ़ा दी है। ऐसे में ये देखना जरूरी है कि कंपनी किस तरह से इस स्थिति में भी शो करती है और उसका क्या परिणाम आता है।एक तरफ जहाँ कई कंपनियों ने अपने शो कैंसल किए वहीं WWE ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। वो अब भी रेसलमेनिया को करने पर अड़ा है और उसके प्रयासों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये शो हर स्थिति में होगा। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें रेसलमेनिया की सख्त जरूरत है क्योंकि इससे उनकी वापसी और करियर के साथ साथ सबको फायदा होगा। वहीं दूसरी तरफ ऐसे कई रेसलर्स हैं जिन्हें इससे कोई फर्क या नुकसान होता नहीं दिख रहा है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपने किरदार को बदलकर फैंस को रोमांच प्रदान कियाआइए एक नजर ड़ालते हैं उन मैचों पर जिनपर असर पड़ेगा और उनपर भी जिनपर कोई असर नहीं पड़ेगा:#5 बैकी लिंच और शायना बैजलर (कोई फर्क नहीं)My first #WrestleMania moment will be perfect. No one in the arena to dampen the sound of tendons ripping and bones cracking & snapping as I become the RAW women’s champion & usher in a new era #Reality #CrankRipTear— Shayna Baszler (@QoSBaszler) March 17, 2020इन दोनों ने अपने मैच को इस तरह से पुश किया है कि फैंस उसमें काफी अच्छी तरह से इनवेस्टेड हैं। अगर ये दोनों अपना मैच उसी तरह से लड़ती हैं जैसी उम्मीद है तो फैंस के बिना भी ये धमाल कर देंगी। शायना के लिए ये एक बड़ा पल है और अगर ये दोनों अपने रेसलिंग मूव्स को सही से करेंगी तो फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं