सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के बीच कहानी काफी समय से चल रही है और ये एलिमिनेशन चैंबर से इस हफ्ते रॉ का भी हिस्सा थी। इस दौरान केविन ने मर्फी और एओपी पर अटैक किया लेकिन वो सैथ रॉलिंस पर अटैक करने के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के कर्ब स्टॉम्प का शिकार बने।
इस दौरान मर्फी उनकी मदद के लिए रिंग में आए लेकिन उन्होंने उनसे रिंग से बाहर रहने को कहा। ये काफी हैरान करने वाला था क्योंकि अमूमन सैथ और मर्फी साथ काम करते हैं और मर्फी को पुश दिलाने में सैथ का बड़ा योगदान है। इस बीच उन्होंने किसी को रिंग में नहीं आने दिया लेकिन अपना अटैक जारी रखा।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने
केविन ओवेंस जो कुछ देर पहले तक विरोधियों को स्टनर दे रहे थे अब खुद एक अटैक का शिकार बन गए थे। एक बड़ा सवाल ये है कि इस दौरान सैथ ने अपने ग्रुप को इससे दूर क्यों रखा और सारा अटैक खुद ही क्यों किया। इस आर्टिकल में हम उसपर एक नजर ड़ालने वाले हैं।
#5 एक उदहारण पेश करना
सैथ रॉलिंस अपने ग्रुप के लीड़र हैं और एक लीड़र को अपने समर्थकों और साथियों को ये दिखाना होता है कि आखिरकार उन्होंने एक कदम क्यों उठाया। अगर सैथ इसमें अपने ग्रुप को शामिल कर लेते तो ये लड़ाई उनकी व्यक्तिगत नहीं रहती और ना ही सैथ के पास इस बात को दिखाने का मौका होता कि उन्होंने ये अटैक क्यों किया।
एक लीड़र के तौर पर सैथ का इतिहास काफी पुराना है और उन्होंने पहले भी टीम्स को लीड किया है। ये एक अच्छा कदम था लेकिन इसके अलावा भी कई कारण थे जिसकी वजह से सैथ ने ऐसा किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 ये व्यक्तिगत है
रेसलमेनिया में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और ऐसे में सैथ एक उदहारण के साथ साथ ये भी बताना चाहते थे कि ये व्यक्तिगत है। कहानियों को व्यक्तिगत बनाने से कंपनी को हमेशा ही फायदा हुआ है जैसे ऐज और रैंडी ऑर्टन वाली कहानी में है या जिस तरह से एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर वाली कहानी को व्यक्तिगत बना दिया।
ये सभी कहानियां इसलिए फैंस को पसंद आ रही हैं और सैथ ने अपनी कहानी को भी व्यक्तिगत बनाकर यही किया है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाला सुपरस्टार अब रेसलिंग में दिखाएगा जलवा, जल्द WWE रिंग में होगी एंट्री
#3 एक सिंगल्स कहानी का मौका देना
एक सिंगल्स कहानी करके सैथ दूसरों को उनकी कहानी पर फोकस करने का मौका देंगे। एओपी, वाइकिंग रेडर्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स में हुनर है कि वो टैग टीम डिवीजन में अच्छा काम कर सकें और वो मौके मिलने पर ऐसा ही करेंगे। इससे टैग टीम डिवीजन को फायदा मिलेगा और अगर बात की जाए बडी मर्फी की तो वो और एलिस्टर फिर से एक लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं। वैसे टैग टीम वाली कहानी में ओसी भी शामिल हो सकती है।
#2 एक इशारा कि उन्हें किसी की जरूरत नहीं
ये तस्वीर काफी कुछ कहती है। सैथ में हुनर है कि वो अपनी लड़ाई को आगे ले जाएं तो ऐसे में अगर बाकी साथी अपने रास्ते जाते हैं तो उससे किसी को नुकसान होता नहीं दिख रहा। इनके बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है बल्कि ये सिर्फ अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अलग हो रहे हैं। अगर ऐसा रेसलमेनिया में होता है तो वो अच्छा होगा लेकिन उससे पहले कंपनी को इस कहानी के साथ साथ हर रेसलर के लिए एक कहानी को आगे बढ़ाने का मौका ढूंढना चाहिए। इससे सबको फायदा ही होगा।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 कारण जिनके आधार पर एलेक्सा ब्लिस ने कबुकी वॉरियर्स के बारे में शो में बात की
#1 एक लंबी कहानी
इन दोनों के पास हील और बेबीफेस की तरह काम करने का हुनर है और अगर ये चाहें तो अपनी लड़ाई को आगे भी जारी रख सकते हैं। अगर सैथ का ग्रुप नहीं टूटता तो केविन भी अपनी एक टीम बना सकते हैं और ये दोनों ग्रुप्स रॉ में धमाल मचा देंगे। रेसलमेनिया के बाद होने वाले ड्राफ्ट में कई रेसलर्स शो का हिस्सा बनेंगे तो उससे भी फायदा होगा।