स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन एक ऐसे रेसलर हैं जिनका नाम और उनके आने से जुड़ी जानकारी के साथ ही फैंस उत्साहित हो जाते हैं। वो इस हफ्ते रॉ में भी आए थे और उन्होंने शो के अंत में कमेंटेटर बायरन सैक्सटन को स्टनर्स दिए थे। रेसलिंग में हर रेसलर के पास एक अलग नाम और किरदार होता है और कई बार उस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अपने किरदार बदलने पड़ते हैं। इसमें कहानी के दौरान अलग किरदार करना या विरोधी पर अटैक करने के लिए किरदार बदलना शामिल है।
स्टोन कोल्ड अमूमन अपने किरदार में ही रहते हैं। हम सब जानते हैं कि विंस मैकमैहन के साथ इनकी लड़ाई काफी लंबी चली थी। विंस के साथ अपनी लड़ाई को बेहतर करने के लिए इन्होने कई बार किरदार बदले और उसकी वजह से फैंस को अद्भुत मनोरंजन प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के बच्चों का कहानी में इस्तेमाल किया
इस आर्टिकल में हम आपको उन पाँच पलों के बारे में बताने वाले हैं जब ऑस्टिन ने किरदार बदले और कहानी को अच्छा बनाया:
#5 सैंटा क्लॉज के रूप में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
25 दिसंबर 2003 वाला स्मैकडाउन कंपनी ने देश से बाहर किया था जिसमें विंस ने अमरीकन आर्मी के सदस्यों के साथ क्रिसमस मनाना चाहा। इस प्रयास में जब सैंटा क्लॉज आर्मी के सदस्यों को गिफ्ट देकर वापस जाने लगे उसी समय कंपनी के चेयरमैन ने उन्हें वापस बुलाया। उन्होंने सैंटा पर इसलिए अटैक किया क्योंकि बचपन में उन्हें क्रिसमस पर उनसे गिफ्ट नहीं मिले।
विंस जब आर्मी वालों से बात करने लगे उसी समय स्टोन कोल्ड (जो सैंटा क्लॉज की ड्रेस के अंदर थे) ने अपनी ड्रेस हटाई और WWE CEO को स्टनर दे दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 कैमरामन स्टोन कोल्ड
1998 में विंस मैकमैहन ने स्टोन कोल्ड के खिलाफ एक प्लान बनाया था जिसके मुताबिक केन और द अंडरटेकर एक दूसरे को पिन नहीं कर सकते थे। ये दोनों एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थे जिसमें WWF चैंपियन स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन भी शामिल थे। 27 सितंबर 1998 वाले हीट एपिसोड में विंस ने जब कैमरामैन से प्रोमो के लिए एक माइक माँगा तो कैमरामैन बने स्टोन कोल्ड ने विंस पर अटैक कर दिया।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप को दूर रखा
#3 फायरमैन स्टोन कोल्ड
13 दिसंबर 2001 वाले स्मैकडाउन में विंस और बुकर टी शो का हिस्सा बने जहां वो एक बॉक्स के अंदर से शो देख रहे थे। इस दौरान उनके बॉक्स में एक छोटी सी आग लगी जिसे तुरंत ही बुझा लिया गया। इसके बाद फायरमैन आ गए जिनमें से एक स्टोन कोल्ड थे और उन्होंने विंस पर अटैक करने के साथ साथ बुकर टी के साथ भी लड़ाई की जो एक सुपरमार्केट में जाकर खत्म हुई।
#2 स्टनिंग कॉप
हम विंस और स्टोन कोल्ड के बीच लड़ाई से जुड़ी एक स्लाइड या सीरीज कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ये भी बताना चाहते हैं कि विंस के अलावा भी स्टोन कोल्ड ने अटैक किए जिनमें अंडरटेकर के ड्रूड का किरदार शामिल है। इस पॉइंट के लिए हम आपको 1997 के समरस्लैम के बाद की घटना बताना चाहते हैं जिसमें ओवन हार्ट एक टीशर्ट पहनकर आते थे जिसके आगे लिखा था 'ओवन 3:16' और पीछे लिखा था 'मैंने आपकी गर्दन तोड़ दी'। इस दौरान वो पुलिस के साथ आए थे जिसमें से एक स्टोन कोल्ड थे जिन्होंने ओवन को स्टनर दे दिया था।
ये भी पढ़ें: WWE Elimination Chamber: 5 कारण जिनके आधार पर सैमी जेन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने
#1 स्टोन कोल्ड मिस्टर मैकमैहन के डॉक्टर
पॉइंट नंबर चार में शुरू हुई कहानी के बाद ये कहानी शुरू हुई जहाँ स्टोन कोल्ड से टाइटल जीतने में नाकाम रहे अंडरटेकर और केन के बीच विंस ने एक मैच की घोषणा कर दी और स्टोन कोल्ड को उसका रेफरी बनाया। इसके बाद टेकर और केन ने विंस पर अटैक कर दिया जिसके बाद अस्पताल में स्टोन कोल्ड ने एक डॉक्टर के रूप में विंस पर अटैक कर दिया।