WWE WrestleMania 36: अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वालेे बोनयार्ड मैच के 5 मायने

बोनयार्ड मैच
बोनयार्ड मैच

रॉ में एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर के साथ एक बोनयार्ड मैच की घोषणा कर दी और इसके बारे में जानते ही हर रेसलिंग फैन के मन में एक सवाल था कि ये कैसा मैच है? ऐसा मैच इससे पहले कभी नहीं हुआ है इसलिए रेसलिंग फैंस हैरान है कि इसके नियम, तरीके और जीत कैसे दर्ज की जाएगी। इन सभी सवालों के बीच हैरानी की बात ये भी है कि एजे स्टाइल्स ने पुराने अंडरटेकर को वापस लाने की घोषणा की है।

आपको याद होगा कि जब इस मैच की घोषणा हुई थी तब टेकर एक नए लुक में आए थे जो उनके अमेरिकन बैडएस किरदार से मिलती जुलती थी। ये तो एक संकेत है कि टेकर अपने पुराने किरदार में आ रहे हैं लेकिन क्या इसका अर्थ ये भी है कि वो अब वापस अपने पुराने किरदार में भी आएंगे। अगर ऐसा होता है तो क्या ये टेकर के करियर का अंत होगा?

ये भी पढ़ें: 6 अच्छी चीजे़ं जो ब्रॉक लैसनर के लिए WWE ने बैकस्टेज की है

ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स चाहती है और उसे उसके जवाब जल्द ही मिल जाएंगे। इस बीच हम आपको बताते हैं कि ये बोनयार्ड मैच क्या है और इसके क्या मायने हैं।

#5 हारने वाले को बोन पिट में फेंका जाएगा

बोन पिट
बोन पिट

इस मैच के अंत में हारने वाले को एक ऐसे गड्ढे में फेंका जाएगा जिसमें हड्डियां होंगी और वो जमीन के नीचे चला जाएगा। इसके बाद भी उसपर हड्डियां गिराई जाएंगी और तब तक अटैक होते रहेंगे जबतक वो लड़ने की ताकत नहीं खो देता। ये एक तरीका है इस मैच को खत्म करने का लेकिन अगर देखा जाए तो कहीं ये टेकर के नए किरदार की वापसी का रास्ता तो नहीं क्योंकि वो कई बार ऐसा करके वापस आए हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 अंडरटेकर के लिए एक ग्रेवयार्ड मैच

ग्रेवयार्ड मैच
ग्रेवयार्ड मैच

टेकर ने अमूमन कब्रिस्तान से कई प्रोमो कट किए हैं लेकिन क्या हो अगर इस बार उन्हें एक ऐसे मैच का हिस्सा बनाया जाए जो कब्रिस्तान में ही लड़ा जाए। इससे पहले भी कंपनी ने कंपाउंड वाले मैच किए हैं लेकिन उनमें वो दम नहीं था जो इस मैच के चाहिए होता है। अगर इसमें केन आ जाएं और मिशेल भी साथ ही टेकर के माइंड गेम्स भी इसका हिस्सा हों तो आप एक्शन का अंदाजा लगा सकते हैं। इसमें कई संभावनाएं हैं और टेकर के किरदार को देखते हुए ऐसा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ

#3 हड्डियों से बना एक केज

केज
केज

हैल इन ए सैल मैच में जो महारथ टेकर के पास है वैसी किसी के पास नहीं है। इस तरह के मैच में इनसे ज्यादा शायद ही कोई रहा है। क्या हो अगर इस बार केज तार की जगह हड्डियों से बनाई जाए और उसमें टेकर ये दिखाएं कि उन्हें डेडमैन क्यों कहा जाता है। इस मैच को करके कंपनी हर वो काम कर देगी जिससे फैंस इस शो को देखने के लिए रोमांचित हो जाएं और जिसकी बात हमेशा की जाती रहे।

#2 हड्डियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना

हड्डियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना
हड्डियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना

एक मैच जिसमें हड्डियों को रिंग के किनारे लगा दिया जाए ताकि उनसे रेसलर्स अपने विरोधी पर वार कर सके इस मैच का एक और तरीका है। वैसे भी रिंग के किनारे लगे पोल पर कई बार कई कॉन्ट्रैक्ट, झंडे और अन्य चीज़ें रही हैं लेकिन इस बार अगर ऐसा हो तो ये काफी मजेदार होगा। टेकर ने पहले भी चेन का इस्तेमाल किया है तो ये अच्छा होगा। वैसे इन दोनों को किसी वेपन की जरूरत नहीं है लेकिन इस तरह के मैच में ये अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 2 मैच जिन पर प्रभाव पड़ेगा और 3 जो एकदम सही रहेंगे

#1 बरीड अलाइव/ कास्केट मैच

बरीड अलाइव/ कास्केट मैच
बरीड अलाइव/ कास्केट मैच

2010 के बाद से जो मैच नहीं हुआ है अगर वो फिर से होता है तो सभी उसको देखना चाहेंगे। वैसे भी इतिहास के हर बरीड अलाइव मैच का हिस्सा टेकर रहे हैं तो ये एक अच्छा पल होगा जब दो बेहतरीन रेसलर्स आमने सामने होंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now