रॉ में एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर के साथ एक बोनयार्ड मैच की घोषणा कर दी और इसके बारे में जानते ही हर रेसलिंग फैन के मन में एक सवाल था कि ये कैसा मैच है? ऐसा मैच इससे पहले कभी नहीं हुआ है इसलिए रेसलिंग फैंस हैरान है कि इसके नियम, तरीके और जीत कैसे दर्ज की जाएगी। इन सभी सवालों के बीच हैरानी की बात ये भी है कि एजे स्टाइल्स ने पुराने अंडरटेकर को वापस लाने की घोषणा की है।
आपको याद होगा कि जब इस मैच की घोषणा हुई थी तब टेकर एक नए लुक में आए थे जो उनके अमेरिकन बैडएस किरदार से मिलती जुलती थी। ये तो एक संकेत है कि टेकर अपने पुराने किरदार में आ रहे हैं लेकिन क्या इसका अर्थ ये भी है कि वो अब वापस अपने पुराने किरदार में भी आएंगे। अगर ऐसा होता है तो क्या ये टेकर के करियर का अंत होगा?
ये भी पढ़ें: 6 अच्छी चीजे़ं जो ब्रॉक लैसनर के लिए WWE ने बैकस्टेज की है
ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स चाहती है और उसे उसके जवाब जल्द ही मिल जाएंगे। इस बीच हम आपको बताते हैं कि ये बोनयार्ड मैच क्या है और इसके क्या मायने हैं।
#5 हारने वाले को बोन पिट में फेंका जाएगा
इस मैच के अंत में हारने वाले को एक ऐसे गड्ढे में फेंका जाएगा जिसमें हड्डियां होंगी और वो जमीन के नीचे चला जाएगा। इसके बाद भी उसपर हड्डियां गिराई जाएंगी और तब तक अटैक होते रहेंगे जबतक वो लड़ने की ताकत नहीं खो देता। ये एक तरीका है इस मैच को खत्म करने का लेकिन अगर देखा जाए तो कहीं ये टेकर के नए किरदार की वापसी का रास्ता तो नहीं क्योंकि वो कई बार ऐसा करके वापस आए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं