#2 डी-वॉन डडली
डी-वॉन डडली कंपनी और रेसलिंग की सबसे बड़ी डेयरडेविल टीम का हिस्सा थे जिसका नाम डडली बॉयज था। ये टीम इतनी अच्छी थी कि इनके काम ने ही हार्डी बॉयज और ऐज तथा क्रिस्चन को भी प्रेरित किया। इसकी वजह से इन्होंने लैडर मैचों में भी हिस्सा लिया और इनका काम इतना अच्छा था कि हर कोई इनके काम से प्रभावित था। आज ये कंपनी के एक प्रोड्यूसर के पद पर काम कर रहे हैं और ये अपने टैग टीम पार्टनर के साथ हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की
#1 द अंडरटेकर
द अंडरटेकर को ये उम्मीद थी कि ये एग मैन की तरह से एंट्री करेंगे लेकिन जिस तरह से इनकी एंट्री हुई और उसके बाद इनका करियर जिस तरह से आगे बढ़ता रहा है उसके बाद ये ना केवल बधाई बल्कि अत्यधिक सम्मान के पात्र हैं। आज भी रेसलिंग में इनके जैसा कोई नहीं है और 55 साल के होने के बावजूद ये लड़ाई लड़ते हैं। इनकी हालिया लड़ाई रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स के खिलाफ एक बोनयार्ड मैच में हुई थी जिसमें इन्हें जीत मिली थी।