5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने हील बनकर जबरदस्त वापसी की
प्रो-रेसलिंग जगत में कई सारे सुपरस्टार्स आए और गए हैं, इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया है। रेसलिंग में सबसे अहम किरदार हील बनाम फेस की दुश्मनी निभाती है। यह किसी भी कंपनी के लिए टिकट बेचने के लिए सबसे अहम चीज़ है।
कई बार सुपरस्टार्स को वैसा रिएक्शन नहीं मिलता जैसा वह फैंस से चाहते हैं। इसके चलते कई बार कंपनी उनके कैरेक्टर में बदलाव कर देती है या उन्हें कुछ समय के लिए WWE के एक्शन से दूर करने का निर्णय लेती है।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के WWE में भविष्य को लेकर अहम जानकारी सामने आई
जिसके बाद वह सुपरस्टार्स नए गिमिक के साथ डब्लू डब्लू ई (WWE) में वापसी करता है। फिलहाल हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो पहले बेबीफेस थे लेकिन वापसी के बाद वह बड़े हील (विलन) बन गए।
#5 साशा बैंक्स, 2019
साशा बैंक्स रेसलमेनिया 35 के बाद WWE में दिखाई नहीं दे रही थी। रिपोर्ट के अनुसार वह रेसलमेनिया 35 में अपने मैच के निर्णय से खुश नहीं थी। इस दौरान बैंक्स ने WWE से रिलीज़ की मांग भी की थी लेकिन विंस मैकमैहन ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया।
एक्सट्रीम रूल्स के बाद से लग रहा था कि साशा बैंक्स जल्द ही वापसी करने वाली है। समरस्लैम में उनकी वापसी की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ गयी थी लेकिन WWE ने फैंस को सरप्राइज देने के लिए उन्हें पीपीवी के बाद रॉ में वापसी कराई।
उन्होंने वहां आकर बैकी लिंच और नटालिया की जबरदस्त धुनाई की। खास बात तो यह थी कि वह पहले एक फेस सुपरस्टार थी लेकिन रॉ में उन्होंने अपने लुक के साथ अपने कैरेक्टर में भी बड़ा बदलाव किया और वह विलन बन गईं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं