King of the Ring टूर्नामेंट से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी, अब तक कौन-कौन बना विजेता?

किंग ऑफ द रिंग
किंग ऑफ द रिंग

किंग ऑफ द रिंग डब्लू डब्लू ई (WWE) के कुछ बड़े टूर्नामेंट में से एक था। रॉ के एपिसोड में WWE ने घोषणा की थी कि हमें रिंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट की वापसी देखने को मिलने वाली है। किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट का असली मकसद नए सुपरस्टार्स को मौका देना होता है। अब अगले हफ्ते से इसका आगाज हो जाएगा।

Ad
Ad

ये भी पढ़ें:- SmackDown की 20वीं सालगिरह के खास एपिसोड के लिए 11 दिग्गजों के नामों की घोषणा

इस प्रतियोगिता के विजेता को 'किंग' माना जाती है। इसके साथ ही सुपरस्टार के नाम के आगे किंग शब्द का उपयोग किया जाता है। ब्रॉक लैसनर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, हार्ली रेस, ट्रिपल एच, बुकर टी और विलयम रीगल जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने यह टूर्नामेंट जीता है। इस प्रतियोगिता की वजह से आज यह सारे सुपरस्टार्स WWE दिग्गज कहलाए जाते हैं।

कब हुआ इसका आगाज और आखिरी बार कौन बना किंग?

यह टूर्नामेंट 1985 से शुरू हुआ था और इसका अंतिम संस्करण 2015 में था। जिसमें वेड बैरेट को जीत मिली थी। अब 4 साल बाद WWE ने इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता की वापसी करवाई है। साल 1990-1992 इन दोनों साल ये टूर्नामेंट नहीं हुआ जबकि 1993 से लेकर 2002 इसको एक पीपीवी इवेंट बनाया गया। साल 2003 में इसको बैड ब्लड से बदल दिया गया।

साल 2006 में ये टूर्नामेंट एक बार फिर से आया और स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा बना। जिसके बाद इसे इंटर ब्रांड शो बनाया गया जिसको साल 2008, 2010 और 2015 में दिखाया गया। अब इस इवेंट में फिर से दोनों ब्रांड के साथ वापसी की है।

किंग ऑफ रिंग के अब तक के विजेता

साल 1985- डॉन मुरैको

साल 1986- हार्ली रेस

साल 1987- रैंडी सेवेज

साल 1988- टेड डीबियासी

साल 1989- टीटो सैन्टाना

साल 1991- ब्रेट हार्ट

साल 1993- ब्रेट हार्ट

साल 1994- ओवेन हार्ट

साल 1996- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

साल 1997- ट्रिपल एच

साल 1998- केन शैमरॉक

साल 1999- बिली गन

साल 2000- कर्ट एंगल

साल 2001- ऐज

साल 2002- ब्रॉक लैसनर

साल 2006- बुकर टी

साल 2008- विलियम रीगल

साल 2010- शेमस

साल 2015- वेड बैरेट

इस बार क्या है नियम?

2019 के रिंग ऑफ द रिंग में कुल 16 प्रतियोगी रहने वाले हैं जिसमें दोनों ब्रांड से 8-8 सुपरस्टार्स होंगे। WWE ने अभी टूर्नामेंट ब्रैकेट्स की घोषणा नहीं की है लेकिन अगले हफ्ते से दोनों ब्रांड्स पर प्रतियोगिता से जुड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं।

इन सुपरस्टार्स को मिलेगा मौका

रॉ से- बैरन कॉर्बिन, सिजेरो, सेड्रिक एलेक्जेंडर, ड्रू मैकइंटायर, रिकोशे, सैमी जेन, समोआ जो और द मिज़ टूर्नामेंट में होंगे।

स्मैकडाउन से- अली, एंड्राडे, अपोलो क्रूज़, बडी मर्फ़ी, चैड गेबल, इलायस, केविन ओवेंस और शेल्टन बैंजामिन हिस्सा लेने वाले हैं।

खैर, जब से पॉल हेमन और एरिक बिशफ को कमांड सौंपी है काफी चीज़ें बदलती हुई दिख रही है, अब देखना होगा साल 2019 में WWE का किंग कौन बनता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications