#4 WWE में बॉडीगार्ड से बने चैंपियन: केविन नैश/डीजल
सात फीट लंबे केविन नैश को जब शॉन माइकल्स के बॉडीगार्ड के रूप में WWE बुलाया गया था तब उनके कैरेक्टर को काफी जल्दी लोगों ने पसंद कर लिया था। कंपनी के साथ पहला सफर समाप्त होने तक काफी मशहूर हो गए थे। लगभग 150 किलोग्राम के डीजल के टैलेंट को विंस मैकमैहन ने पहचान लिया। WWE छोड़ने से पहले तक उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, टैग टीम गोल्ड और WWE टाइटल अपने नाम किया था।
#3 WWE के मोबाइल बिग मैन: योकोजुना
WWE के हॉल ऑफ फेमर योकोजुना की लंबाई छह फीट और चार इंच ही थी, लेकिन उनका वजन लगभग 258 किलोग्राम का था। कुछ लोगों का कहना है कि 34 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत होने से पहले उनका वजन 300 किलोग्राम से अधिक हो गया था। उन्होंने WWE टाइटल और WWE टैग टाइटल को दो-दो बार जीता था और वह 1993 रॉयल रंबल के विजेता भी रहे थे।
Edited by मयंक मेहता