2- No Way Out 2009: ऐज, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो, क्रिस जैरिको, माइक नॉक्स और केन (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
जॉन सीना इस मैच में अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर रहे थे। उनके सामने कई सारे बड़े दुश्मन थे। इसके बावजूद उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन वो पहले ही एलिमिनेट हो गए। दरअसल, Elimination Chamber मैच में रे मिस्टीरियो और ऐज ने सबसे ज्यादा 2 एलिमिनेशन किये। दरअसल, सीना ने काफी पहले एलिमिनेट हो गए थे।
इसके बाद रिंग में क्रिस जैरिको, रे मिस्टीरियो और ऐज बचे थे। साफ हो गया था कि एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा। इसके बाद मिस्टीरियो ने जैरिको को भी एलिमिनेट कर दिया। ऐज और मिस्टीरियो के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ और मिस्टीरियो ने साफ तौर पर प्रभावित किया। इसके बावजूद ऐज ने स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की और नए चैंपियन बने। मैच धमाकेदार था।
Edited by Ujjaval Palanpure