ब्रॉक लैसनर vs सीएम पंक - WWE Summerslam 2013
Ad

ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक WWE रिंग में केवल एक ही बार आमने-सामने आए, लेकिन उनकी वो अकेली भिड़ंत भी WWE के सबसे यादगार मुकाबलों में से एक रही। साल 2013 में Money in the Bank लैडर मैच में हेमन ने पंक को धोखा दिया था। पंक अपना बदला पूरा करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच Raw के एक एपिसोड में लैसनर ने जबरदस्त वापसी करते हुए उनपर अटैक कर दिया।
दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी को Summerslam 2013 में मैच का रूप दिया गया। दोनों के बीच नो-डिसक्वालीफिकेशन मैच 25 मिनट तक चला, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखा गया। अंत में लैसनर को अपने एडवोकेट पॉल हेमन की मदद से इस मुकाबले में जीत मिली थी।
Edited by Aakanksha