2. WWE के बड़े दिग्गज हल्क होगन
80 के दशक में जब कंपनी को एक बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत थी तब विंस मैकमैहन ने हल्क होगन को दुनिया के सामने स्टार बनने का मौका दिया। 1984 में होगन ने पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने के साथ प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में धमाका कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुई
पहले 9 रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाले होगन ने 90 के दशक के शुरूआती दौर में WWE छोड़कर WCW का रूख कर लिया। हालांकि WCW के बिकने के बाद होगने WWE में एक बार फिर एंट्री की। फैंस हल्क होगन को विंस मैकमैहन की सबसे शानदार क्रिएशन के रूप में मानते हैं।
Edited by Ankit