प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में WWE सबसे बड़ा नाम है। दशकों से यहां फैंस को कई बड़े सुपरस्टार्स देखने को मिले हैं जिन्होंने WWE में अपार सफलता हासिल कर पूरी दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाया है। कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो लंबे समय तक WWE का हिस्सा रह चुके हैं या फिर अभी भी हैं।
ये भी पढ़ें: 18 सुपरस्टार्स जिनकी शादी WWE में साथी रेसलर्स से हुई
एक रेसलर के WWE सुपरस्टार बन जाने के बाद काफी जिम्मेदारियां होती हैं। उसे कंपनी के सभी पीपीवी, प्रेस कॉन्फ्रेंस समेत कपंनी से जुड़ी सभी बड़ी चीजों का हिस्सा बनना पड़ता है। ऐसे में सुपरस्टार का ज्यादातर समय कंपनी में ही बीतता है।
इस दौरान सुपरस्टार्स के कंपनी में कई अच्छे दोस्त बन भी जाते हैं उनमें फीमेल सुपरस्टार्स भी शामिल होती हैं। कई बार उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल जाती है और फिर वह एक-दूसरे के जीवनसाथी बन जाते हैं। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनके जीवनसाथी न तो WWE से हैं और न ही किसी रेसलिंग कंपनी के। WWE में कई रेसलर हैं जिन्होंने नॉन-रेसलर्स को अपना जीवनसाथी चुना और वर्तमान में ये हंसी-खुशी के साथ जीवन बिता रहे हैं।
इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं उन 10 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने नॉन-रेसलर्स से शादी की।
#10 जेसन जॉर्डन
WWE में जेसन जॉर्डन का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। जेसन को एक सफल रेसलर के रूप में जाना जाता है। कंपनी में वह कर्ट एंगल के बेटे के रूप में एक स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे जिसे फैंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया था।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
जेसन जॉर्डन ने अप्रैल एलिज़ाबेथ से साल 2017 में शादी थी। उनकी पत्नी अप्रैल के ट्विटर अकाउंट के मुताबिक वह एनई स्टाइल्स फ्लोरिडा में ओनर/स्टाइलिस्ट हैं। अपैल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति जेसन के लिए किए गए अच्छे ट्विट को अपने अकाउंट से रिट्वीट करती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं