5 पल जब जॉन सीना ने SmackDown के रोमांच को बढ़ाया

जॉन सीना
जॉन सीना

जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने कंपनी के साथ एक लंबा समय बिताया है। इस दौरान वो स्मैकडाउन का हिस्सा रहे हैं और इन्होने वहां के रेसलर्स के साथ साथ कई कहानियों को भी फायदा पहुंचाया है। इसमें चैंपियनशिप जीतना, रेसलर्स को हराना और अपने डेब्यू पर कर्ट एंगल जैसे बेहतरीन रेसलर को कड़ी टक्कर देना शामिल है।

ये एक ऐसे रेसलर हैं जिनके काम में लगन, मेहनत और साथी रेसलर्स के लिए सम्मान साफ़ दिखाई देता है। इसकी वजह से उन्हें रिंग और रिंग के बाहर भी काफी पसंद किया जाता है। ये वो रेसलर हैं जिन्होंने कई रेसलर्स के करियर बनाए, जिनमें रोमन रेंस के साथ हुआ एक मैच भी शामिल है। इस मैच से पहले जॉन सीना ने माइक पर रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी थी।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया

इनके काम को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं जहां इन्होंने फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान किया।

#5 एट्टीट्यूड एडजस्टमेंट का इस्तेमाल पहली बार स्मैकडाउन में रिकिशी पर किया

youtube-cover

जॉन सीना एक ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने हर वजन और स्टाइल वाले रेसलर से लड़ाई की हुई है। 2002 में रिकिशी के साथ लड़ाई के दौरान जॉन ने रिकिशी पर एट्टीट्यूड एडजस्टमेंट हिट किया। ये इनके करियर का पहला एट्टीट्यूड एडजस्टमेंट था। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद इन्हें काफी फायदा मिला क्योंकि ये खुद को एक अच्छे विरोधी और अपने काम से अच्छी मिसाल पेश कर रहे थे। आज भी इनके काफी फैंस हैं, और एक लंबे समय से डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग से दूर चल रहे। जॉन 28 फरवरी वाले स्मैकडाउन का हिस्सा बनने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 ब्रॉक लैसनर से लड़ाई करना

youtube-cover

जॉन सीना 24 अप्रैल 2003 वाले एपिसोड में रिंगसाइड कमेंट्री डेस्क का हिस्सा थे जबकि ब्रॉक लैसनर अब WWE परफॉर्मेंस सेंटर के हेड कोच मैट ब्लूम से लड़ रहे थे जो रिंग में ए-ट्रेन के नाम से लड़ाई करते थे। इस मैच के दौरान ब्रॉक ने अपने विरोधी को चारों खाने चित कर दिया था कि तभी जॉन सीना रिंग में एक चेन लेकर आए और उन्होंने चैंपियन लैसनर पर अटैक कर दिया। इसके बाद इन्होंने ब्रॉक पर एक डेथवैली ड्राइवर हिट किया जिसे हम आज एट्टीट्यूड एडजस्टमेंट के नाम से जानते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 36 से पहले एजे स्टाइल्स को वापस ला सकती है

#3 जॉन सीना, एडी गुरेरो की लोराइडर लेकर चले गए थे

youtube-cover

ये वो दौर था जब जॉन सीना डॉक्टर ऑफ थागॉनोमिक्स वाले किरदार में आते थे। 4 सितंबर 2003 वाले एपिसोड में जॉन पिछले हफ्ते एडी पर हुए अटैक और उनके परिवार पर रैप के माध्यम से मजाक कर रहे थे। इन्होने जैसे ही बात खत्म की, एडी गुरेरो का थीम सांग बज उठा और उन्होंने जॉन पर अटैक किया। जॉन ने चैंपियन की बेल्ट से उनपर ही अटैक कर दिया और बाद में उनकी गाड़ी लेकर चले गए।

#2 जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को टेबल पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट दिया

youtube-cover

ये वो दौर था जब एजे स्टाइल्स एक हील की तरह काम कर रहे थे और जॉन का मैच एल्बर्टो डेल रियो से होने वाला था। इस मैच के बाद स्टाइल्स ने आकर जॉन पर अटैक किया, लेकिन वो जैसे ही रिंग से बाहर जानेवाले थे, उसी समय उन्होंने अपना इरादा बदला और वो जॉन पर स्टाइल्स क्लैश हिट करने के लिए वापस आए। जॉन ने बिना वक्त गवाएं स्टाइल्स को रिंग और फिर अनाउंसर डेस्क पर एटीट्यूड एडजस्टमेंट दे दिया।

ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स के बचपन से जुड़ी तस्वीरें जो आपको देखनी चाहिए

#1 कर्ट एंगल को मिला एक नया विरोधी

youtube-cover

27 जून 2002 वाले स्मैकडाउन एपिसोड के दौरान कर्ट एंगल रिंग में थे और वो बैकस्टेज मौजूद हर एक रेसलर को चैलेंज कर रहे थे कि अगर उनमें हिम्मत हो तो वो कर्ट एंगल से आकर एक मैच लड़े। उनके बार बार कहने पर भी जब कोई नहीं आया तो कर्ट ने कहा कि बैकस्टेज कोई तो होगा जिसने उनसे लड़ाई नहीं की होगी। ये कहते ही जॉन सीना का थीम सांग बज गया और रिंग में आते ही कर्ट ने उनका मजाक बनाते हुए ये पूछा कि उनमें ऐसा क्या है कि वो एंगल से लड़ने आए हैं। जॉन ने इसका जवाब देते हुए कहा 'रुथलेस एग्रेसन' और उसके बाद एंगल पर अटैक कर दिया।