इस हफ्ते का रॉ एपिसोड काफी एक्शन से भरा हुआ था और हमने उसे आपके लिए यहाँ पर कवर किया है। रॉ के दौरान मेन इवेंट पर सबकी नजर थी जहाँ केविन ओवेंस और वाइकिंग रेडर्स के सामने मर्फी और एओपी की टीम थी। इन दोनों टीम्स ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस ने आकर मैच को बेनतीजा खत्म कर दिया। इसके बाद जैसे ही सैथ रॉलिंस और उनकी टीम ने केविन ओवेंस पर अटैक करने कि कोशिश की, उसी समय स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का थीम सांग बज गया और फैंस उत्साहित हो गए।
इसकी एक बड़ी वजह ये थी कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एक बेबीफेस टीम हैं, और वो ऑडिएंस के साथ बेहतरीन कनेक्ट रखते हैं। अगर हम उनका प्रदर्शन देखें तो इसमें कोई दोराय नहीं कि वो काफी एंटरटेनिंग हैं। एक ऐसी टीम जो अबतक कहानी का हिस्सा नहीं थी अगर अब इसका हिस्सा बनती है तो ये काफी अच्छा रहेगा।
ये भी पढ़ें: WWE Raw, 17 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें
इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि एकाएक स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इस कहानी में अपनी उपस्थिति क्यों दर्ज कराई:
#5 मेन इवेंट पिक्चर को बेहतर करना
स्मैकडाउन में रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन ही हर हफ्ते मेन इवेंट का हिस्सा होते हैं, और फैंस ये देखकर बोर हो चुके हैं। ये अलग बात है कि दोनों रिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन एक ही कहानी और उन्हीं रेसलर्स को हर हफ्ते मेन इवेंट में देखकर फैंस बोर हो सकते हैं। यही हाल रॉ में भी हो सकता है, क्योंकि हर हफ्ते समोआ जो, वाइकिंग रेडर्स और केविन ओवेंस तथा सैथ रॉलिंस और उनकी टीम को देखकर फैंस मेन इवेंट से ऊब जाएंगे, तो ऐसे में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को इस कहानी का हिस्सा बनाना एक अच्छा कदम है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को रॉलिंस के सामने पेश करना
शो के खत्म होते ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को सुपर शोडाउन में टैग टीम टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिल गया। इसका सीधा अर्थ है कि कंपनी को उनके हुनर पर विश्वास है और वो जैसे ही रॉलिंस से लड़ेंगे उसी समय उनको प्रोमोशन मिल जाएगा। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है मर्फी का प्रोमोशन जो एलिस्टर ब्लैक से मैच हार रहे थे, और रॉलिंस के साथ आते ही वो अब मेन इवेंट का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 36 से पहले एजे स्टाइल्स को वापस ला सकती है
#3 वाइकिंग रेडर्स से बेहतर टीम
ऐसा नहीं है कि वाइकिंग रेडर्स के अंदर हुनर नहीं है लेकिन पूर्व टैग टीम चैंपियंस एक ऐसे तरीके से बोलते हैं जो आज की ऑडिएंस के साथ कनेक्ट नहीं करता। वहीँ दूसरी तरफ स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आज की ऑडिएंस के तरीके से बोलती है जिसकी वजह से वो फैंस से एक बेहतर केमिस्ट्री बना पाए हैं। वाइकिंग रेडर्स इस बीच एओपी और ओसी के साथ लड़ सकती है, और ये एक अच्छा कदम होगा।
#2 रैंडी ऑर्टन के अटैक के बाद शो का अंत एक अच्छे तरीके से करना
मैट हार्डी शो की शुरुआत में रैंडी के हाथों पिट गए थे, और अगर शो का अंत भी उसी तरह से होता तो ये अच्छा नहीं होता। इसलिए शो और ऑडिएंस को एक ही तरह के रिजल्ट से बचाने के लिए कंपनी ने ऐसा किया होगा। ये देखना दिलचस्प रहता कि सैथ रॉलिंस किस तरह से अपने विरोधियों पर अटैक करता है। ये मुमकिन है कि ये हमें आनेवाले वक्त में देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स के बचपन से जुड़ी तस्वीरें जो आपको देखनी चाहिए
#1 एक बेहतरीन कॉमिक एंगल
एक टीम के तौर पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और केविन ओवेंस की टीम एक अच्छा कदम है। ये तीनों अगर एक टीम के तौर पर होंगे तो उससे कई बैकस्टेज कॉमेडी से भरे सैगमेंट और ऐसे पल देखने को मिलेंगे जो अबतक नहीं देखे गए हैं। केविन काफी फनी हैं और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स भी कॉमेडी करते हैं, तो ऐसे में हमें काफी एंटरटेनमेंट मिलने वाला है।