रॉ में हर हफ्ते कुछ ऐसा जरूर होता है जो फैंस को एंटरटेन करता है। पिछले हफ्ते रॉ में भी ऐसे ही पल देखने को मिले थे, और इस हफ्ते भी शो ने निराश नहीं किया क्योंकि इसमें रेसलर्स ने अच्छे मैच और अच्छे प्रोमोज कट किए। इनकी वजह से फैंस को एंटरटेनमेंट जरूर मिला लेकिन कुछ जानकारियाँ पहले से मिल जाने से आने वाले शो के लिए रोमांच थोड़ा कम हुआ।एक तीन घंटे के शो में आप अच्छे और बुरे दोनों ही प्रकार के सैगमेंट कर सकते हैं, और ऐसा कंपनी जानकर नहीं करती लेकिन कुछ सैगमेंट फैंस को पसंद आते हैं और एंटरटेनमेंट वाले होते हैं, जबकि कुछ में वो बात नहीं होती।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे WWE WrestleMania 36 से पहले एजे स्टाइल्स को वापस ला सकती हैइसी को ध्यान में रखते हुए आइए आपको बताते हैं शो से जुड़े अच्छे और बुरे सैगमेंट जिनके बारे में आपको जानना चाहिए:#3 अच्छा: रैंडी ऑर्टन का अटैकAfter being brutally attacked by @RandyOrton on #RAW, @MATTHARDYBRAND received medical attention during the commercial break. pic.twitter.com/VIDBEOYQxv— WWE (@WWE) February 18, 2020रैंडी ऑर्टन एक हील हैं और वो अपने किरदार को बखूभी निभा रहे हैं। रॉयल रंबल के अगले दिन हुए रॉ में ऐज पर अटैक करके उन्होंने जिस तरह से उसे इस हफ्ते मैट हार्डी पर दोबारा जारी रखा, वो उनके हुनर को दर्शाता है। फैंस ये देखकर निराश थे कि एक अच्छे रेसलर को स्टील स्टेप्स पर चेयरशॉट्स मिल रहे थे, लेकिन एक हील के तौर पर रैंडी का हँसना उन्हें फायदा पहुँचा रहा था। ये किरदार कहानी को भी बेहतर कर रहा है, और ऐज की वापसी के लिए सही रूपरेखा भी तैयार कर रहा है।#3 बुरा: विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का नतीजा बाहर आना"Everything ABOUT this is laid out perfectly for ME to be the one who takes your title at @WrestleMania."@QoSBaszler has no doubt she's punching her ticket to face @BeckyLynchWWE at #WrestleMania when she's inside the Elimination Chamber... #Raw pic.twitter.com/8muPJ5SAyj— WWE Universe (@WWEUniverse) February 18, 2020बैकी लिंच और शायना ने इस हफ्ते रिंग तथा बड़े स्क्रीन के जरिए एक दूसरे से बात की जहाँ चैंपियन ने शायना के साथ मैच के बाद होने वाले जुर्माने के पैसे अभी से भरने की बात कही। इसके बाद विरोधी ने ये जाहिर किया कि वो ही मैच जीतेंगी, और चैंपियन ने भी ऐसा ही होने की बात कही। इससे एलिमिनेशन चैंबर मैच का रोमांच खत्म और खराब हो जाता है। कंपनी को इस प्रोमो को सही तरह से पेश करना चाहिए था ताकि रोमांच बना रहे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं