रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE के काफी बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। इस दिग्गज ने WWE में रहते हुए बहुत नाम कमाया है। WWE का सबसे बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया (WrestleMania) अब करीब है और WWE ने अपने इस इवेंट के लिए तैयारी कर ली है। रैंडी ऑर्टन भी इस इवेंट में शामिल होंगे और वो WrestleMania में मैच भी लड़ने वाले हैं।@TripleH's #Wrestlemania Record. L vs. @JohnCena vs. @RandyOrton at 24. pic.twitter.com/Grj0X6m6z8— jobabydaddi (@jobabydaddi) March 28, 2016ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का WrestleMania में मैच होना चाहिएरैंडी ऑर्टन ने WrestleMania में ढेरों मैच लड़े हैं। इस दौरान कई बार उन्हें जीत मिली है वहीं कुछ मौकों पर उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है। इस दिग्गज के कुछ ऐसे भी मैच है जिन्हें फैंस सालों तक याद रखेंगे। इसलिए हम रैंडी ऑर्टन के WrestleMania में 5 सबसे अच्छे और शानदार मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।5- रैंडी ऑर्टन vs ट्रिपल एच (WWE WrestleMania 25)On this day in wrestling history:4-5-2009WRESTLEMANIA 25!!!Shawn Michaels vs The Undertaker!!Matt Hardy vs Jeff Hardy!!Triple H vs Randy Orton for the WWE Title! John Cena vs Edge vs Big Show for the World Championship!Money In the Bank!And more!! pic.twitter.com/HM2Mq1Gq6P— Positively Charged Wrestling (@PositivelyPCW) April 5, 2020रैंडी ऑर्टन के WWE करियर का सबसे शानदार मैच WrestleMania 25 में आया। दोनों दिग्गजों ने धमाकेदार मैच दिया। रैंडी ऑर्टन ने Royal Rumble जीता था और WrestleMania में उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच मिला था। वो अपने पूर्व साथी के खिलाफ स्टोरीलाइन में दिखाई दिए थे। साथ ही उन्होंने काफी अच्छा काम किया था।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में जॉन सीना के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैचदोनों के बीच मैच मेन इवेंट में बुक किया था। उनका मैच 24 मिनट तक चला था और इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मैच में नियम ट्रिपल एच के खिलाफ थे और रैंडी ऑर्टन की जीत के चांस काफी ज्यादा थे। इसके बावजूद ट्रिपल एच ने एक टॉप बेबीफेस के रूप में अच्छा काम किया और रैंडी ऑर्टन को हराया। ऑर्टन की भले ही यहां हार हुई हो लेकिन उनके इस मैच को हमेशा याद रखा जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।