1- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन (SmackDown, 30 अप्रैल 2021)
Ad
Ad
रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन ने SmackDown के एक एपिसोड में धमाकेदार मैच दिया था। दरअसल, इस मैच में शर्त थी कि अगर ब्रायन की हार होगी तो उन्हें SmackDown को हमेशा के लिए छोड़कर जाना पड़ेगा। दोनों का टाइटल मैच शानदार साबित हुआ। उन्होंने कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया।
मैच में कई मौकों पर लगा कि ब्रायन को जीत मिल जाएगी लेकिन रोमन रेंस ने बताया कि आखिर वो किस कारण से ट्राइबल चीफ कहे जाते हैं। इस मुकाबले के लिए WWE ने दोनों सुपरस्टार्स को अच्छा समय दिया था और इसी वजह से फैंस के बीच यह मुकाबला चर्चा का विषय बन गया। डेनियल ब्रायन का यह WWE में अंतिम मैच था।
ये भी पढ़ें:- WWE से रिलीज किये जा चुके 5 सुपरस्टार्स जो वापसी करने के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं
Edited by Ujjaval Palanpure