द अंडरटेकर के द्वारा खेले गए 5 जबरदस्त माइंड गेम्स 

Neeraj
अब कब होगा मैच?
अब कब होगा मैच?

1990 सर्वाइवर सीरीज में द अंडरटेकर ने अपना डब्लू डब्लू ई (WWE) डेब्यू किया था। टेड की टीम का हिस्सा बनकर डेब्यू करने वाले अंडरटेकर के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह कैरेक्टर अगले तीन दशक तक कंपनी का सबसे बड़ा सितारा रहने वाला है।

Ad

अंडरटेकर ने रेसलमेनिया 7 पर जिमी स्नूका को हराया और इसी के साथ उन्होंने अपने महान रेसलमेनिया स्ट्रीक की भी शुरुआत की। रेसलमेनिया 30 में ब्रॉक लेसनर के खिलाफ हार झेलने से पहले डैडमैन ने लगातार 21 बार रेसलमेनिया में जीत हासिल की थी।

अंडरटेकर ने अपने गौरवशाली करियर में अनगिनत फाइव स्टार मुकाबले लड़े, लेकिन उनके पास एक और चीज थी जिसने उनके विपक्षियों को काफी डरा रखा था। अंडरटेकर ने अपने 30 साल के करियर में कई खतरनाक माइंडगेम खेले हैं। एक नजर अंडरेटकर के 5 माइंडगेम्स पर।

यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनकी सगाई के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे

#5 टेडी लॉन्ग को राइड पर ले जाना

लांग के खिलाफ अंडरटेकर ने खेला माइंडगेम
लांग के खिलाफ अंडरटेकर ने खेला माइंडगेम

2009 में अंडरटेकर एक साजिश का शिकार हुए थे जिसमें सीएम पंक, रेफरी स्कॉट आर्मस्ट्रांग और टेडी लॉन्ग ने 1997 मोंटरियल दुर्घटना को दोबारा से बनाने की कोशिश की थी। इसी के कारण अंडरटेकर ने पंक के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल गंवा दिया था।

Ad

youtube-cover
Ad

स्मैकडाउन लाइव के एक सैगमेंट में लांग अपनी गाड़ी में सवार होते हैं और फिर उन्हें पता चलता है कि ड्राइविंग सीट पर अंडरटेकर खुद बैठे हैं। लांग ने डर के कारण काफी तेज चिल्लाया और फिर कार की पिछली सीट धुंए से भर गई। कार धुंए के साथ ही अरेना से बाहर चली गई और टेडी लगातार कार के अंदर से चिल्लाते रहे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 अंडरटेकर ने विंस को घुटनों पर ला दिया

अंडरटेकर और विंस मैकमैहन
अंडरटेकर और विंस मैकमैहन

एटीट्यूड एरा की सबसे बड़ी स्टोरीलाइंस में से एक थी अंडरटेकर का स्टेफनी मैकमैहन को किडनैप कर लेना। इसके बाद विंस कुछ समय के लिए स्टोन कोल्ड के साथ आ गए थे और बाद में पता चला कि यह पूरा सैगमेंट विंस ने खुद कराया था। इस एंगल के शुरुआती समय में डैडमैन ने रॉ के एक एपिसोड में एक टेडी बीयर जो कि स्टेफनी का था को लेकर आए और उसे जला दिया। विंस अपने घुटनों पर बैठकर उसे जलता हुआ देख रहे थे।

Ad

youtube-cover
Ad

#3 अंडरटेकर ने रिंग तोड़ा

कर्ट एंगल
कर्ट एंगल

रॉयल रंबल 2006 से पहले स्मैकडाउन में आने वाले कर्ट एंगल ने बटिस्टा से वर्ल्ड टाइटल जीता और फिर रंबल में मार्क हेनरी के खिलाफ उसे डिफेंड किया। एंगल की जीत के बाद अंडरटेकर वहां पहुंचे और उन्होंने अपने दोनों हाथ हवा में उठा लिए। जैसे ही अंडरटेकर ने अपने हाथ नीचे किए रिंग के चारों तरफ बिजली चमकी और रिंग टूटकर गिरने लगा।

Ad

youtube-cover
Ad

#2 अंडरटेकर ने केन को अंदर खींचा

अंडरटेकर और केन
अंडरटेकर और केन

समरस्लैम 2010 में वापसी करने वाले अंडरटेकर को केन ने चोकस्लैम किया था जिसके बाद दोनों में फ्यूड शुरु हुई। केन ने अंडरटेकर को नाइट ऑफ चैंपियन्स, हेल इन ए सेल और फिर जिंदा दफना देने वाले मैच में हराया। राइवलरी के दौरान अंडरटेकर ने स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन और केन के मुकाबले में दखलअंदाजी की और ऑर्टन को जीतने में मदद किया।

Ad

youtube-cover
Ad

इसके बाद अंडरटेकर ने रिंंग के नीचे से मैट को चीरते हुए उपस्थिति दर्ज कराई और फिर केन को अंदर खींच ले गए।

#1 अंडरटेकर ने किया जॉस मैथ्यूज के शरीर पर कब्जा

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड में ऑर्टन को कई बार अंडरटेकर की उपस्थिति ने डराया था। एक सैगमेंट में ऑर्टन ने उन्हें बाथरूम के शीशे में देखा था। इसके बाद जब जॉस मैथ्यूज एरिना में ऑर्टन का इंटरव्यू ले रहे थे तो डैडमैन ने मैथ्यूज के शरीर और दिमाग पर अपना अधिकार कर लिया था और उनके सहारे ऑर्टन को चेतावनी दी थी कि हेल इन ए सेल में उनके साथ क्या होने वाला है।

Ad

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications