डब्लू डब्लू ई (WWE) प्रेमी जोड़ों से भरा है क्योंकि रेसलर्स एक साथ काम करते हैं और उन्हें करीब आने का मौका मिलता है। WWE यूनिवर्स के साथ पहचान बढ़ाने के लिए कंपनी ने टोटल डिवाज शो में कम चर्चित कपल्स को भी हिस्सा लेने का मौका दिया था और यह शो लगातार कपल्स को रेसलिंग फैंस के बीच लाता रहता है।
कई कपल्स काफी जल्दी शादी के बंधन में बंध जाते हैं जैसे कि 205 लाइव के हम्बर्टो करिल्लो ने मई में अपनी सगाई की घोषणा की और फिर 2 महीने बाद ही उन्होंने शादी भी कर ली। कुछ कपल्स ऐसे भी हैं जिन्होंने सगाई तोड़ भी ली है उसमें पिछले साल बडी मर्फी और एलेक्सा ब्लिस की टूटने वाली सगाई भी शामिल है।
ब्लिस और मर्फी टोटल डिवाज के कई सीजन में देखे गए थे, लेकिन उन्होंने चार साल के बाद पिछले साल अपनी सगाई तोड़ ली थी। एक नजर उन 5 कपल्स पर जो फिलहाल WWE रोस्टर का हिस्सा हैं और उन्होंने सगाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: 2019 में रिलीज किए गए 3 WWE सुपरस्टार्स और 2 जिन्हें जल्द किया जा सकता है बाहर
#4 जैक रायडर और चेल्सी ग्रीन
रेसलमेनिया 35 पर कर्ट हॉकिन्स के साथ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाले जैक रायडर को पिछले महीने टाइटल गंवाने के बाद से टीवी पर बहुत ज़्यादा आने का मौका नहीं मिला है। कंपनी के पास शायद उनको पुश करने का कोई प्लान नहीं है।
रेसलमेनिया वीकेंड रायडर के लिए कई मायनों में जश्न मनाने लायक था क्योंकि उन्होंने केवल टैग टीम चैंपियनशिप ही नहीं जीती थी बल्कि WWE सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन के साथ सगाई भी की थी। यह जोड़ा कई सालों से एक साथ है और यह तब से चल रहा है जब ग्रीन इम्पैक्ट रेसलिंग में थी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं