डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच ने यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ सगाई कर ली है। द मैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें दोनों किसी बीच के किनारे खड़े थे। फोटो के कैप्शन में लिखा था कि "मेरे जीवन का सबसे खुशहाल दिन। जीवन के बचे हुए सभी दिनों के लिए था।" View this post on Instagram Happiest day of my life. For the rest of my life. ❤️💍❤️ @wwerollins A post shared by The Man (@beckylynchwwe) on Aug 22, 2019 at 4:43pm PDTयदि आपने इस चीज को मिस कर दिया हो तो हम बताते हैं कि WWE की इस टॉप जोड़ी ने साल की शुरुआत में रिलेशनशिप में होना स्वीकर किया था और उसके बाद से ही उन्हें प्रोफेशनल रेसलिंग के पावर कपल का दर्जा भी मिला था।यह भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि सैथ रॉलिंस का रोमन रेंस को टॉप बेबीफेस के रूप में रिप्लेस करने का निर्णय सही हैहालांकि, कुछ लोग इस बात को स्वीकार नहीं करना चाहते थे और उनका कहना था कि इस जोड़ी में केमेस्ट्री नहीं दिखती है। रॉलिंस ने टाम्पा बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात भी की थी।''मेरे ख्याल से आलोचना करने वाले लोगों को जलन हो रही है। मेरे ख्याल से वहीं से इतनी नकारात्मक बातें आ रही हैं। मेरा मतलब है कि यदि मैं टीवी देख रहा हूं और मुझे बैकी लिंच पसंद हैं तो निश्चित तौर पर मैं उस व्यक्ति को पसंद नहीं करूंगा जो उन्हें डेट कर रहा है। ''हमारे बीच में शानदार केमेस्ट्री है और मेरे ख्याल से यह काफी मजाकिया है कि लोगों को लगता है कि हमारे बीच केमेस्ट्री नहीं है। किसी भी तरह से मुझे यह मजा ही देता है।''WWE is thrilled to congratulate @WWERollins and @BeckyLynchWWE on the news of their engagement!https://t.co/00eMEZg4nQ— WWE (@WWE) August 23, 2019बैकी लिंच ने अपने रिलेशनशिप को लेकर हमेशा खुलकर बात की है और अब के पहले भी वह इस पर बातचीत कर चुकी हैं कि किस प्रकार उनकी जोड़ी बनी थी।"हम पांच या छह सालों से दोस्त रहे हैं और हम हमेशा साथ रहे हैैं। हमारी दोस्ती हमेशा बेहतरीन रही थी। दोस्त रहने के साथ-साथ हम दोनों ही लोग सिंगल भी थे।" खैर, इस जोड़ी को पैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है, दोनों इन रिंग और रिंग के बाहर कमाल दिखते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं