जॉन सीना (John Cena) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है और वो कंपनी के टॉप फेस सुपरस्टार भी बन गए थे। पिछले कुछ सालों में सीना ने WWE से हटाकर फिल्मों की ओर ध्यान लगा दिया है। उन्हें इस दौरान जबरदस्त तरीके से सफलता भी मिल रही हैं।#SavageSoldiersJohn Cena vs Brock Lesnar, Extreme Rules 2012.Simply I would say for me it's the best match of Lesnar in WWE. What a brutal match that was and definitely Cena was quite dominated by the Beast.But the Face emerges out as a victorious with an AA over the steel. pic.twitter.com/YTFvM5r3M7— HD👌🏻👌🏻 (@harshitdwivedi_) May 26, 2020ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम हैअपने रेसलिंग करियर के दौरान जॉन सीना ने काफी नाम कमाया है। साथ ही कई जबरदस्त और यादगार मुकाबले दिए हैं। साथ ही उन्हें फैंस की ओर से भी काफी ज्यादा अच्छा रिएक्शन मिलता रहा है। खैर, जॉन सीना ने WWE में लगभग हर तरह के मैच दिए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई नो डिसक्वालिफिकेशन मैच भी लड़े हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम जॉन सीना के WWE में 5 सबसे रोचक नो डिसक्वालिफिकेशन मैचों के बारे में बात करेंगे।5- WWE Backlash 2006: जॉन सीना vs ऐज vs ट्रिपल एचApril 30th 2006, Backlash. John Cena beat Edge & Triple H to retain the WWE Title. @JohnCena #WWENetwork #WWE pic.twitter.com/C16m2qebiS— WWE Today In History 🌐 (@WWE__History) May 1, 2015WWE ने Backlash 2006 के मेन इवेंट में जॉन सीना, ट्रिपल एच और ऐज के बीच मैच तय किया था। दरअसल, सीना यहां टाइटल डिफेंड कर रहे थे। देखा जाए तो मैच के लिए बिल्डअप अच्छा रहा था और मुकाबला भी रोचक साबित हुआ था। ऐसे में उम्मीद थी कि मुकाबले का अंत भी बेहतर तरीके से होगा।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता हैमैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। असल में ये एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच था। मैच में कई मौकों पर लिटा ने ऐज की मदद से की थी। इसके साथ ही अंत में ट्रिपल एच ने लौ-ब्लो भी लगा दिया था। इसके बावजूद सीना ने उन्हें रोल-अप की मदद से पिन करते हुए मुकाबले में एक अहम जीत दर्ज की थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।