जॉन सीना (John Cena) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है और वो कंपनी के टॉप फेस सुपरस्टार भी बन गए थे। पिछले कुछ सालों में सीना ने WWE से हटाकर फिल्मों की ओर ध्यान लगा दिया है। उन्हें इस दौरान जबरदस्त तरीके से सफलता भी मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिनकी उम्र में बड़ी महिला से शादी हुई और 2 जिनकी पत्नी की उम्र उनसे काफी कम है
अपने रेसलिंग करियर के दौरान जॉन सीना ने काफी नाम कमाया है। साथ ही कई जबरदस्त और यादगार मुकाबले दिए हैं। साथ ही उन्हें फैंस की ओर से भी काफी ज्यादा अच्छा रिएक्शन मिलता रहा है। खैर, जॉन सीना ने WWE में लगभग हर तरह के मैच दिए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई नो डिसक्वालिफिकेशन मैच भी लड़े हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम जॉन सीना के WWE में 5 सबसे रोचक नो डिसक्वालिफिकेशन मैचों के बारे में बात करेंगे।
5- WWE Backlash 2006: जॉन सीना vs ऐज vs ट्रिपल एच
WWE ने Backlash 2006 के मेन इवेंट में जॉन सीना, ट्रिपल एच और ऐज के बीच मैच तय किया था। दरअसल, सीना यहां टाइटल डिफेंड कर रहे थे। देखा जाए तो मैच के लिए बिल्डअप अच्छा रहा था और मुकाबला भी रोचक साबित हुआ था। ऐसे में उम्मीद थी कि मुकाबले का अंत भी बेहतर तरीके से होगा।
ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिससे WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी को वर्ल्ड टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाया जा सकता है
मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। असल में ये एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच था। मैच में कई मौकों पर लिटा ने ऐज की मदद से की थी। इसके साथ ही अंत में ट्रिपल एच ने लौ-ब्लो भी लगा दिया था। इसके बावजूद सीना ने उन्हें रोल-अप की मदद से पिन करते हुए मुकाबले में एक अहम जीत दर्ज की थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE Judgment Day 2005: JBL vs जॉन सीना
जॉन सीना और JBL का WWE के Judgment Day 2005 में हुए मुकाबले ने काफी फैंस का ध्यान खींचा था। सीना और JBL की दुश्मनी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गई थी। दोनों का सामना एक "आई क्विट" मैच में देखने को मिला था। इस तरह के मैच काफी ज्यादा खतरानक रहते हैं।
सीना और JBL ने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी। इस मैच में दोनों बुरी तरह खून से लतपत हो गए थे। इसके बावजूद मैच जारी रहा और अंत में जाकर जॉन सीना ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अहम जेट हासिल की। उनके इस मुकाबले को फैंस आज भी याद रखते हैं क्योंकि यहां काफी खतरनाक चीज़ें देखने को मिली थी।
3- WrestleMania XXVII: द मिज़ vs जॉन सीना
द मिज़ WrestleMania में जॉन सीना के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। इस दौरान उनके मुकाबले का अंत काउंटआउट से देखने को मिल गया था। इसके बाद द रॉक ने आकर मुकाबले को फिर शुरू कराया। इस बार उन्होंने मैच में नो डिसक्वालिफिकेशन घोषित कर दिया।
सभी को लग रहा था कि अब जाकर जॉन सीना बड़े हील सुपरस्टार को पराजित कर देंगे क्योंकि उनके सामने कोई पाबंदी नहीं थी। इसके बावजूद द रॉक ने इंटरफेयर करते हुए जॉन सीना पर हमला कर दिया। द मिज़ ने इसका फायदा उठाया और जॉन सीना को पिन करते हुए मुकाबले में जीत दर्ज की। साथ ही अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।
2- WWE Over The Limit 2010: बतिस्ता vs जॉन सीना
बतिस्ता और जॉन सीना की दुश्मनी काफी ज्यादा यादगार रही हैं। उनके लगभग सभी मुकाबले खास रहे हैं। इसके बावजूद दोनों दिग्गजों का Over The Limit 2010 पीपीवी में हुए "आई क्विट" मैच काफी ज्यादा रोचक रहा था। इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे की बुरी हालत कर दी थी।
इसके बावजूद अंत में सीना ने एक कार पर चढ़ते हुए बतिस्ता को कंधे पर उठा लिया था। वो दिग्गज को फेंकने वाले थे लेकिन फिर उन्होंने "आई क्विट" बोल दिया। इसके बावजूद जॉन सीना ने उन्हें एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगा दिया। जॉन सीना का ये मुकाबला काफी शानदार रहा था और इसे हमेशा याद रखा जाएगा।
1- WWE Extreme Rules 2012: जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच Extreme Rules 2012 में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। दोनों के बीच असल में एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच देखने को मिला था और ऐसे में यहां कोई भी नियम नहीं थे। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच में काफी सारे हथियारों का उपयोग किया था।
इस दौरान जॉन सीना बुरी तरह लहूलुहान भी हुए थे। खैर, अंत में जाकर सीना ने शानदार प्रदर्शन किया और ब्रॉक लैसनर को पराजित किया। इस मुकाबले में द बीस्ट को हराने के लिए सीना को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। इसे दिग्गज के करियर का सबसे मुश्किल और जबरदस्त मुकाबला कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- 4 बड़े मौके जब जॉन सीना की WWE में काफी बुरी तरह पिटाई हुई