रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर - WWE WrestleMania 31
Ad
Ad
WWE WrestleMania 31 के समय तक रोमन रेंस ऐसी स्थिति में पहुंच चुके थे, जहां लोग ब्रॉक लैसनर जैसे हील सुपरस्टार के खिलाफ भी हार की उम्मीद कर रहे थे। मैच में हर बार की तरह लैसनर ने अधिकांश समय पर बढ़त बनाए रखी, लेकिन थके होने और मुंह से खून निकलने के बाद भी रेंस हार मानने को तैयार नहीं थे।
रेंस ने एक इंटरव्यू में ये भी स्वीकार किया कि मैच के शुरुआती क्षणों में उन्हें चोट आई थी। इस मैच को सैथ रॉलिंस के सफल कैशइन के लिए ज्यादा याद किया जाता है, लेकिन लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस के शानदार प्रदर्शन को नजरंदाज कर देना उनकी स्किल्स के साथ नाइंसाफी होगी।
Edited by Aakanksha