Royal Rumble के इतिहास की टॉप-5 बेस्ट परफॉर्मेंस

2bfd8-1512854792-500

अब साल का वो वक्त आ चुका है जब हम एक जबरदस्त शो और मैचेज देखेंगे। रॉयल रम्बल में अमूमन ये आकांक्षा और अनिश्चितता भी रहती है कि ना जाने कौन सा रैसलर किस नम्बर पर आएगा और पिछले 30 सालों का इतिहास इस बात का साक्षी है कि हमने कई रैसलर्स को आते देखा है पर ये हैं उनमें से सबसे बेहतरीन 5 परफॉर्मेंस:

#1 योकोजूना -1993

जिस साल ये इवेंट शुरू हुआ था उस समय ये नियम नहीं था कि विजेता रैसलमेनिया पर एक टाइटल के लिए योग्य है, पर 5 साल बाद ये नियम बदला और उसकी बानगी ये है कि अब हर रंबल मैच विनर एक टाइटल के लिए अधिकार रखता है। जिस साल योकोजूना ने अपनी एंट्री की थी उस साल उनके मैच में एंट्री करते समय रिंग में पहले से 5 रैसलर्स थे, और फिर कुछ वक्त बाद अन्य 3 रैसलर्स भी आए, क्योंकि योकोजूना 27 नम्बर पर गए थे। इसके साथ ही कमाल ये था कि उन्होंने लगभग सबको एलिमिनेट कर दिया था, पर आखिर में माचो मैन रैंडी सैवेज ने उन्हें रिंग से बाहर करने की कोशिश की और इस चक्कर में खुद ही बाहर कर दिए गए, जिसकी वजह से योकोजूना जीत गए। इसे भी पढ़ें: रॉयल रम्बल इतिहास के बेस्ट मैच से जुड़े 5 यादगार मोमेंट्स

#2 रे मिस्टीरियो - 2006

b23cf-1512854520-500

इस मैच की शुरुआत की उस समय के दो सबसे बड़े रैसलर्स ट्रिपल एच और रे मिस्टीरियो ने की थी, जहां पर रे नंबर 2 पर गए थे। उन्होंने ये मैच एड़ी गुरेरो को समर्पित कर दिया क्योंकि उनकी हाल में ही मौत हुई थी, और वो पूरे रम्बल मैच के दौरान रिंग में रहे जिसकी वजह से रम्बल मैच में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड आज भी उनके पास है, और उन्होंने ये मैच जीता भी।

#3 रोमन रेंस - 2014

ee20a-1512854344-500

इस साल के मैच में काफी कुछ था, एक तरफ थी डैनियल ब्रायन द्वारा इस मैच का हिस्सा ना होने की वजह से फैंस की नाराजगी, साथ ही रे मिस्टीरियो की 30 नम्बर पर एंट्री। उस सबके बीच रोमन द्वारा 15 नंबर पर एंट्री करने के बावजूद आखिरी 2 तक जाने की विस्मयकारी कहानी जिसमें उन्होंने 12 रैसलर्स (अपने शील्ड के 2 साथियों सहित) को बाहर का रास्ता दिखाया, पर आखिरकार बतिस्ता ने ये मैच जीता। इस मैच में सीएम पंक भी थे, पर उन्हें भी केन ने बाहर कर दिया।

#4 रिक फ्लेयर - 1992

f1362-1512853844-500

इस मैच के जीतने पर इनाम स्वरूप आपको मिलती थी WWF चैंपियनशिप, जो इस साल के शो से ही शुरू हुई थी। उस समय इस मैच के अंदर थे शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर और माचो मैन रैंडी सैवेज सरीखे रैसलर्स, और ये सब हॉल ऑफ फेम योग्य थे। इस मैच का विजेता बनना रिक के लिए भी अप्रत्याशित था क्योंकि उन्होंने हाल में ही WWF जॉइन की थी और किसी ने भी उनके जीतने कि उम्मीद नहीं की थी।

#5 शॉन माइकल्स - 1995

7c399-1512853730-500

इस मैच में शुरुआती 2 रैसलर्स को अगर हटा दें तो उसके अलावा और कोई भी रैसलर इस योग्य नहीं था कि उनका ज़िक्र किया जाए। पहले नम्बर पर आने के बावजूद माइकल्स पूरे मैच में बने रहे, और मज़ा तो तब आया जब ब्रिटिश बुलडॉग ने उन्हें रिंग से बाहर फेंक दिया, पर उनके दोनों पैर जमीन पर नहीं पड़े जिसकी वजह से वो कभी बाहर ही नहीं हुए, और आखिरकार उन्होंने मैच भी जीता। लेखक: ब्रायन असमुस, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications