मैंडी रोज़, ओटिस को धोखा दे सकती हैं
इस साल WWE मनी इन द बैंक विनर बनने के बाद भी ओटिस को कोई खास सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है। कॉन्ट्रैक्ट जीतने के समय उन्हें मैंडी रोज़ का साथ मिल रहा था और फैंस ने भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया था।
मैंडी भी अब रॉ में जा चुकी हैं और उनका ओटिस के साथ लव एंगल लगभग समाप्त हो चुका है। इसलिए ओटिस को अगर वो धोखा देती हैं तो ये रोमांस का एंगल पूरी तरह से समाप्त हो सकता है, क्योंकि इसके जारी रहने का फिलहाल कोई अर्थ नहीं है।
Published 25 Oct 2020, 15:00 IST