#3 ड्रू मैकइंटायर शेन मैकमैहन से अपनी नाराज़गी जाहिर करें
ड्रू मैकइंटायर की शारीरिक बनावट और काम को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है कि एक सिंगल्स प्रतिद्वंदी भला शेन मैकमैहन के साथ एक ग्रुप में काम क्यों कर रहा है। उनमें काफी ज़बरदस्त हुनर है लेकिन इस समय कि कहानी के आधार पर वो एक ग्रुप का हिस्सा हैं और शेन के निर्देशों को मानते हैं।
क्या हो अगर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर की टीम अंडरटेकर और रोमन रेंस से हार जाए और इसका ठीकरा बेस्ट इन द वर्ल्ड स्कॉटिश साइकोपैथ के ज़िम्मे करने की कोशिश करें? इससे नाराज़ होकर ड्रू ना केवल शेन बल्कि उनके साथ खड़े रेसलर्स पर वार कर बैठें।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी के बेटे की विश पूरी की, दिया खास मैसेज
आप अंदाजा ही लगा सकते हैं कि इसको कितना ज़बरदस्त पॉप मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी ने ड्रू को अबतक एक ज़बरदस्त बेबीफेस के रूप में नहीं देखा है।