5 बड़े मैच जो WWE Elimination Chamber पीपीवी में देखने को मिल सकते हैं 

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर

4- शार्लेट फ्लेयर vs असुका (WWE RAW विमेंस चैंपियनशिप)

असुका vs शार्लेट फ्लेयर
असुका vs शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर और असुका इस वक्त WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक हैं और ये दोनों सुपरस्टार्स वर्तमान विमेंस चैंपियन हैं। हालांकि, WWE ने अतीत में शार्लेट को जिस तरह बुक किया था उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही शार्लेट vs असुका का फ्यूड शुरू होने जा रहा है। शार्लेट और असुका अतीत में कई यादगार मैचों का हिस्सा रह चुकी हैं और आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार और मैच कराया जा सकता है।

आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मैच जून 2020 में कराया गया था जहां शार्लेट को हार का सामना करना पड़ा था। संभावना है कि शार्लेट अपनी इस हार का बदला लेने के लिए Elimination Chamber पीपीवी में असुका को मैच के लिए चैलेंज कर सकती हैं।

3- Elimination Chamber मैच (WWE चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर)

Elimination Chamber
Elimination Chamber

Elimination Chamber मैच का आयोजन पहले No Way Out पीपीवी में कराया जाता था, हालांकि, बाद में, इसे एक नए पीपीवी का रूप दे दिया गया। इस पीपीवी में होने वाला Elimination Chamber मैच काफी खतरनाक होता है और इस मैच के दौरान सुपरस्टार्स को काफी चोट लगती है।

ऐसा लग रहा है इस साल Elimination Chamber मैच का आयोजन WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए होगा और इस मैच में जीतने वाले सुपरस्टार को WrestleMania 37 के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।