रेसलमेनिया सीजन की शुरुआत रॉयल रंबल पीपीवी से हो चुकी है। हर एक फैन रेसलमेनिया को काफी पसंद करता है क्योंकि यहां कई सारे बड़े टाइटल मैच देखने को मिलते हैं। पिछले साल भी कई सारे शानदार मुकाबले देखने को मिले थे और फैंस चाहेंगे कि 2020 में होने वाले बड़े इवेंट में भी कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले।रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। इसके अलावा भी कई सारे मैच है जो फैंस साल के सबसे बड़े शो में देखना चाहेंगे। WWE के पास रेसलमेनिया को खास बनाने के लिए अभी बहुत समय है।इसके बावजूद भी कुछ ऐसे मैच है जो फैंस रेसलमेनिया 36 में देखना चाहेंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 बड़े मुकाबलों के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में होना चाहिए।#5 रोमन रेंस vs द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)We want ROMAN VS FIENDAnd winner ROMAN REIGNS... AT WRESTLE MANIA... @VinceMcMahon @WWE @WWERomanReigns pic.twitter.com/1Q4jbqzSl4— 𝑼𝒋𝒋𝒘𝒂𝒍 𝑹𝒂𝒔𝒕𝒐𝒈𝒊 🇮🇳 (@UjjwalR1031864) January 28, 2020रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद वह ज्यादा समय चैंपियन नहीं रहे और बीमारी के चलते उन्हें टाइटल को गंवाना पड़ा। रेंस को इस वजह से एक भी रीमैच नहीं मिला और वह एक चैंपियनशिप मैच डिजर्व करते हैं।द फीन्ड ने हाल ही में स्मैकडाउन के सबसे बड़े बेबीफेस डेनियल ब्रायन को पराजित कर दिया है। अब दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन का अंत हो गया है। WWE को अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नए प्रतिद्वंदी की तलाश है और कंपनी के पास द बिग डॉग से अच्छा विकल्प नहीं है। स्मैकडाउन में बड़े बेबीफेस की कमी है और ब्रायन के बाद रोमन रेंस एक अच्छे फेस है। हर एक फैन दोनों सुपरस्टार्स के आमना-सामना रेसलमेनिया में देखना चाहेगा। WWE को इन सब चीज़ों का ध्यान रखते हुए रेसलमेनिया में इस बड़े मैच को बुक करना चाहिए। ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं